राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को केंद्र से मिली 57.05 करोड़ वैक्सीन डोज, 3.44 करोड़ खुराक स्टॉक में अब भी मौजूद

सांकेतिक तस्वीर.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को अब तक 57.05 करोड़ से ज्यादा कोरोना वैक्सीन डोज सभी स्रोतों के माध्यम से प्रदान की जा चुकी है.

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने शुक्रवार को जानकारी दी कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की 57.05 करोड़ से ज्यादा डोज अब तक दी जा चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को अब तक 57,05,07,750 डोज सभी स्रोतों के माध्यम से प्रदान की जा चुकी हैं.

कोरोना वैक्सीनेशन का यूनिवर्सलाइजेशन फेज 21 जून 2021 से शुरू हुआ था. वैक्सीनेशन अभियान के हिस्से के रूप में भारत सरकार राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को फ्री में वैक्सीन उपलब्ध कराकर उनका सहयोग कर रही है. केंद्र सरकार (Central Government) पूरे देश में कोरोना वैक्सीनेशन ड्राइव (Corona Vaccination Drive) को स्पीडअप करने और इसके दायरे का विस्तार करने के लिए तरह-तरह के प्रयास कर रही है.

13 लाख से ज्यादा डोज पाइपलाइन में मौजूद

केंद्र सरकार देश में वैक्सीन निर्माताओं द्वारा उत्पादित की जा रही वैक्सीन की 75 प्रतिशत डोज राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को फ्री में सप्लाई कर रही है. मंत्रालय ने यह भी बताया कि इसके अलावा 13,34,620 वैक्सीन डोज पाइपलाइन में मौजूद हैं. आज जारी आंकड़ों के मुताबिक, 3.44 करोड़ से ज्यादा (3,44,06,720) COVID वैक्सीन डोज अभी भी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास उपलब्ध हैं, जिन्हें लगाया जाना है.

वहीं बता दें कि देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 25,072 नए मामले सामने आए हैं. जबकि इस दौरान 389 मरीजों की मौत हो गई. देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,24,49,306 हो गई है. वहीं, एक्टिव मरीज कम होकर 3,33,924 हो गए हैं, जो कुल मामलों का 1.03 प्रतिशत हैं. करीब 160 दिन बाद एक्टिव मरीजों की संख्या सबसे कम दर्ज की गई है.

देश में रिकवरी रेट 97.63 प्रतिशत

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में 389 मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,34,756 हो गई. पिछले 24 घंटे में एक्टिव मरीजों की संख्या में कुल 19,474 मामलों की कमी आई है. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 97.63 प्रतिशत है. देश में अभी तक कुल 50,75,51,399 सैंपल्स की कोविड जांच की गई है, जिनमें से 12,95,160 सैंपल्स की जांच सिर्फ रविवार को की गई.

ये भी पढ़ें:

CG FIRST NEWS
Author: CG FIRST NEWS

CG FIRST NEWS

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
6
Default choosing

Did you like our plugin?

error: Content is protected !!