संवाददाता-मुकेश जैन
कांकेर-कलेक्टर चन्दन कुमार के निर्देशानुसार राजस्व एवं खनिज विभाग के अधिकारियों की संयुक्त टीम द्वारा आज कांकेर के गढ़पिछवाड़ी एवं मनकेशरी के तरफ रेत खनिज के अवैध परिवहन की आकस्मिक जांच किया गया, जिसमें 04 टै्रक्टर को रेत का अवैध परिवहन करते पाया जाने पर 03 टैक्टर को पुलिस थाना कांकेर और 01 टै्रक्टर को कलेक्ट्रेट परिसर कांकेर में खड़ी की गई है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला खनिज अधिकारी ने बताया कि रेत का अवैध परिवहन करते पाया जाने पर ट्रैक्टर ट्राली क्रमांक सी.जी.19,बी.एफ.-8435 एवं सी.जी.19, बी.एफ.4886, मालिक सगराम देहारी, निवासी ईच्छापुर और बिना नंबर वाला टै्रक्टर ट्राली सोनालिका, वाहन मालिक रामकुमार निषाद, निवासी सिंगारभांट को पुलिस थाना कांकेर में तथा 01 ट्रैक्टर ट्राली, वाहन मालिक रामकुमार निषाद, निवासी सिंगारभांट को कलेक्ट्रेट परिसर में खड़ी कर एम.एम.डी.आर.एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS