आज सुप्रीम कोर्ट में स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करेगी यूपी सरकार
यूपी सरकार आज लखीमपुर खीरी के मामले में सुप्रीम कोर्ट में सीजेआई एनवी रमना की पीठ के समक्ष स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करेगी. इस स्टेटस रिपोर्ट में सरकार के उठाए गए सभी कदमों के बारे में शीर्ष अदालत को जानकारी दी जाएगी. आरोपियों के नाम दर्ज एफआईआर का भी इस रिपोर्ट में जिक्र किया जाएगा. यूपी सरकार पीड़ितों को दिए गए मुआवजे, आयोग के गठन समेत सभी कदमों की कोर्ट को जानकारी देगी. पुलिस की जांच और आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर भी सरकार अपना पक्ष कोर्ट के सामने रखेगी.समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव लखीमपुर खीरी हिंसा में मारे गए दो किसानों के परिवारों से मिलने के लिए बहराइच जा रहे हैं. अखिलेश यादव ने इस दौरान कहा है कि SC ने इस घटना का संज्ञान लिया है, अब उम्मीद है कि प्रभावित परिवारों को न्याय मिलेगा. गृह राज्यमंत्री को अब इस्तीफा दे देना चाहिए.

Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS