संवाददाता :- अमर यादव
धान सूख भी रहा है जिसकी भरपाई प्रबंधक ही करेगा इसमें बेहद परेशान है वही प्रबंधक ने खाद्यऑफिस में आवेदन देने के बात कही गई है उसके बावजूद कोई भी ध्यान नहीं दे रहे हैं धान मंडी में धान की लिमिट 46000 हजार कुंटल लोहारसी मंडी का लक्ष्य है जिसमें अभी तक 18000 हजार कुंटल धान खरीदा गया है इसलिए धानका लिमिट इतना ज्यादा हो गया है
कि अब बाकी किसानों के लिए जगह की कमी हो रही है देखा जाए तो बाकी मंडी को अपेक्षा सबसे ज्यादा धान लोहारसी धान मंडी में दिखाई दे रहा है पूछे जाने पर प्रबंधक का जवाब दिया हम तो आवेदन दे चुके हैं अब जब उठा ले धान मंडी खाली होगी कहीं ना कहा से अर्जेंट कर जगह बना कर खरीदी की जा रही है और किसानों को निराश नहीं कर रहे हैं किसानों का भी कहना है
कि मंडी में जगह नहीं होने की वजह से मंडी के बाहर ही धान को रख कर अपनी बारी बारी से इंतजार करना पड़ रहा है यहां से धान उठ जाता तो हमारे लिए भी जगह हो जाती सड़क किनारे ही धान रख कर अपनी बाकी का इंतजार कर रहे हैं वही देखा जाए तो लोहारसी मंडी पर धान को जल्द से जल्द उठाने के लिए अपील की गई है
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS