संवाददाताः- मोहन निषाद
विगत दिनों माननीय वन मंत्री मोहम्मद अकबर जी के निवास स्थान में 25 वे अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों का सम्मान किया गया जिसमें वन मंत्री निवास में मूलचंद शर्मा उड़नदस्ता प्रभारी बालोद जोकि कैरम में उत्कृष्ट प्रदर्शन रजत पदक कांस्य पदक प्राप्त करने पर छत्तीसगढ़ शासन के वन मंत्री मोहम्मद अकबर जी द्वारा 42000/- (बयालिश हजार ) का धनादेश देकर सम्मानित किया
इस अवसर पर प्रधान मुख्य वनरक्षक वन संरक्षक 1 बॉल प्रमुख श्री राकेश चतुर्वेदी श्री संजय शुक्ला प्रबंध संचालक राज्य लघु वनोपज संघ श्रीमती अनीता नंदी अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक श्रीमती संगीता गुप्ता शालिनी रैना C. C. F दुर्ग श्री नायक C. C. F रायपुर तथा अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS
Post Views: 27