विधायक अनूप नाग की कार्यशैली से प्रभावित होकर विकासपल्ली के 16 भाजपाइयों ने थामा कांग्रेस का हाथ

ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पंकज साहा के नेतृत्व में भाजपाइयों ने किया कांग्रेस प्रवेश

संवाददाता:- परेश तरफदार।

ग्राम पंचायत विकासपल्ली के 16 से अधिक भाजपा कार्यकर्ताओं ने अंतागढ़ विधायक एवं मुख्यमंत्री अधोसंरचना एवं उन्नयन विकास प्राधिकरण के सदस्य अनूप नाग की कार्यशैली से प्रभावित होकर पखांजूर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पंकज साहा के कुशल नेतृत्व में कांग्रेस का दामन थामा ।

ज्ञात हो ग्राम पंचायत विकासपल्ली डेढ़ दशक से भाजपा का गढ़ माना जाता है और इन्ही भाजपाई कार्यकर्ताओं की वजह से भाजपा को यहा से चुनावो में लीड भी मिलती रही है ।

इन 16 से अधिक भाजपाई कार्यकर्ताओं ने विधायक अनूप नाग द्वारा किए जा रहे अप्रत्याशित विकास कार्यों और क्षेत्र में उनके निरंतर दौरे की खबरे एवं विधायक अनूप नाग के द्वारा जनता की समस्याओं का तुरंत समाधान और निराकरण की कार्य प्रणाली से प्रभावित होकर साथ ही पखांजूर के ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पंकज साहा के कुशल नेतृत्व में कांग्रेस का दामन थामने का मन बना लिया था ।

जिसके परिणाम स्वरूप आज ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पंकज साहा के साथ संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी विकासपल्ली पहुंचकर सभी भाजपाई कार्यकर्ताओं को पार्टी का गमछा पहनाकर कांग्रेस पार्टी की सदस्यता दिलाई ।

कांग्रेस प्रवेश करने के बाद विकासपल्ली के इन युवकों में नया जोश भी देखने को मिला है युवकों का कहना है कि हम विधायक अनूप नाग के मार्गदर्शन और पंकज साहा के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी को सशक्त बनाए का पूरी लगन से प्रयास करेंगे और विकासपल्ली को भाजपा मुक्त बनाकर कांग्रेस का नया गढ़ बनाकर आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को ऐतिहासिक मतों से विजयी बनायेंगे ।

ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पंकज साहा ने भी सभी युवकों को कांग्रेस प्रवेश करने के लिए बधाई दी है और कहा की इन युवा जोश से कांग्रेस पार्टी को बल मिलेगा और भाजपा का इस पंचायत से पूर्ण रूप से सफाया हो जायेगा साथ ही मैं सभी युवकों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूं अब विकासपल्ली का विकास हम सभी साथ मिलकर करेंगे ।

इन्होंने किया कांग्रेस प्रवेश

जितेन मंडल, बंटी दास, संजू कुंडू, अमित व्यापारी, विपुल सरकार, स्वरूप भौमिक, प्रभाष सरकार, शंकर शील, अजीत बर्मन, विनय गाइन, विकास सरकार, लक्ष्मण घोष, अभिजीत व्यापारी, महानंद बढ़ाई, गौर राणा, सुभाष बर, हरिपद विश्वास ।
कांग्रेसी कार्यकर्ता भी मौजूद रहे

संवाददाता:- परेश तरफदार।

CG FIRST NEWS
Author: CG FIRST NEWS

CG FIRST NEWS

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
6
Default choosing

Did you like our plugin?

error: Content is protected !!