संवाददाता:- ओमप्रकास उसेन्डी
छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष व नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप ग्राम फाफनी में माता मंदिर शुभारभ कार्यकम में शामिल हुए और ग्राम देवी का पूजा अर्चना कर क्षेत्र लोग के लिए सुख समृद्धि की कामना किए इस दौरान युवा कांग्रेस अध्यक्ष अनिल बघेल,सरपंच नवल किशोर कश्यप, सोमारू बघेल,ओमकार यादव खुटी दास कश्यप,मालिक ठाकुर,केतन कश्यप,गोपाल वैध,कुपलेश सेठिया,प्रेम सिंह बघेल,गुरुलाल सेठिया,गजेंद्र दीवान, कोडुराम,लखेश्वर सेठिया, ठिबरू कश्यप, धनसाय, सोनमती वैध,जगन्न्था बंछोर,गुंजू राम कश्यप,संत कुमार,चैन सिंग बघेल,पप्पू सेठिया,रामेश्वर बघेल, विधायक सोसल मीडिया प्रतिनिधि धर्मा पाढ़ी अन्य कोंगेश कार्यकर्ता और ग्रामीण उपस्थित थे।
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS
Post Views: 16