रिपोर्टर कार्तिक केशर
जगदलपुर –विश्व प्रसिद्ध बस्तर दशहरा की दूसरी व बेहद महत्वपूर्ण रस्म डेरी गड़ाई रविवार को सिरहासार भवन में की गई, इस दौरान बेहद धूमधाम एवं पूजा विधान के साथ रस्म संपन्न हुई। इस रस्म को पूरा करने कचरापाटी परगना के बीरनपाल गांव से साल वृक्ष की टहनियां लाई गई। इसे ही सिरहासार भवन में खड़ा कर बस्तर दशहरा के लिए रथ बनाने वाले कारीगरों का आवास स्थल बनाया जाएगा। इस मौके पर बस्तर दशहरा समिति के अध्यक्ष सांसद दीपक बैज, जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन, बस्तर राजपरिवार के कमलचंद भंजदेव सहित क्षेत्र के मांझी- चालकी मौजूद रहेंगे। पूजा विधान दंतेश्वरी मंदिर के प्रधान पुजारी कृष्ण कुमार पाढ़ी के सानिध्य में संपन्न हुआ। इस मौके पर बस्तर दशहरा से जुड़े मेंबर- मेंबरीन सिरहासार भवन में हल्दी खेल कर खुशी मनाते दिखे।
ये भी पढ़ें-
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS
Post Views: 22