भखारा(धमतरी)
भाजपा ने प्रदेश भर में शराब बंदी पर हल्ला बोल दिया है उसी संदर्भ में भारतीय जनता पार्टी के महिला मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शालिनी राजपूत के निर्देशानुसार भखारा मंडल मे सिंधु बैस महिला मोर्चा प्रभारी और नगर पंचायत अध्यक्ष पुष्पलता देवांगन के नेतृत्व में महिला मोर्चा द्वारा नगर पंचायत भखारा भठेली में रैली निकालकर शराब दुकान के सामने छत्तीसगढ़ में नशा मुक्त एवं शराब बंदी के लिए प्रदर्शन किया गया और तहसील कार्यालय भखारा में महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा जिसमें महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष गीतेश्वरी साहू ,

महामंत्री अनिता गजपाल,राजेश्वरी साहू , यान्ती साहू , विनीता साहू , पार्षद भारती साहू , पार्षद ओम कुमारी , सुनीति कामड़े सहित महिला कार्यकर्ता उपस्थित रहे महिलाओं ने मांग किया कि भूपेश सरकार सत्ता में आने से पहले अपने घोषणा पत्र में शराब बंदी का जो वादा किया था उसे पूरा करके अपने राजधर्म का पालन करे महिला मोर्चा ने यह भी मांग किया कि गाँव गाँव जो खुले आम शराब की बिक्री हो रही है उसमें भी नकेल कसने की मांग कि महिलाओ ने बताया कि अवैध शराब की बिक्री से गांवो का माहौल खराब हो रहा है कुछ शराबी गांव के चौक चौराहो।में बैठ कर खुले आम शराब का सेवन करते है और आने जाने वाले बच्चियों और महिलाओं को अभद्र टिप्पणी करते है महिलाओं ने मांग किया है कि ऐसे मनचलों के ऊपर शक्त कार्यवाही की जाय।
रिपोर्टर- खिलेश साहू

Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS