संवाददाता- पुरन बघेल
शहीद श्रवण कुमार कश्यप के नाम बकावंड शासकीय महाविद्यालय को करने की मांग ।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद व क्षेत्रीय लोगों ने विधायक लखेश्वर बघेल को सौंपा ज्ञापन
बीजापुर जिले के तरेम घटना में 22 जवान हुए थे शहीद जिसमें वीर शहीद श्रवण कुमार भी थे शामिल।
वीर शहीद श्रवण कश्यप ने अपने पीछे दो बच्चे पत्नी व भरा पूरा परिवार को छोड़ हुए थे इस देश के लिए कुर्बान।
विवो -बस्तर जिले के बकावंड ब्लॉक के बनिया गांव निवासी वीर शहीद श्रवण कुमार कश्यप के नाम पर शासकीय महाविद्यालय बकावंड को शहीद श्रवण के नाम स्वर्ण अक्षर में अंकित करने और वीर शहिद श्रवण कुमार की कॉलेज में ही स्मारक बनाने की मांग को लेकर क्षेत्र की जनता के साथ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने बस्तर विकास प्राधिकरण अध्यक्ष लखेश्वर बघेल को ज्ञापन सौंपा। वीर शहीद श्रवण कुमार कश्यप बीजापुर जिले के तर्रेम घटना की बहुत बड़ी घटना में शहीद हुए थे ।वहीं वीर शहीद श्रवण कुमार के अंतिम संस्कार में बस्तर की जनता ने आंसू बहाया था और भारी संख्या में आकर शहीद को अंतिम विदाई दी थी पूरा क्षेत्र शहीद श्रवण कुमार के लिए उस दिन फूट-फूट कर रोया था बताया जा रहा था श्रवण कुमार के पिता का इच्छा फौजी में भर्ती करने का था जिसे शहीद श्रवण कुमार ने पूरा किया था।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने बस्तर का बेटा वीर शहीद श्रवण कुमार कश्यप के नाम पर शासकीय महाविद्यालय बकावंड में अंकित करने की मांग क्षेत्रीय विधायक लखेश्वर बघेल से किया।
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS