शा. उ. मा. विद्यालय थानाबोड़ी 60 छात्रायें ले रहीं स्मार्ट कराटे क्लास ट्रेनिंग

BY-सतीश जैन

नरहरपुर/ विकासखंड नरहरपुर के अंतर्गत शा. उ. मा. विद्यालय थानाबोड़ी में इन दिनों कराटे क्लास संचालित किया जा रहा है जिसमें 60 छात्राएं सम्मिलित होकर स्मार्ट कराटे ट्रेनिंग ले रही हैं। कराटे एक्सपर्ट कु. तोमेश्वरी नाग ग्राम पर्तापुर पखांजूर के द्वारा दिया जा रहा है स्मार्ट कराटे ट्रेनिंग।
कराटे एक्सपर्ट कु. तोमेश्वरी नाग ने बताया कि वह लड़कियों को आत्मनिर्भर बनाने एवं स्वयं की आत्मरक्षा के लिए छात्राओं को कराटे को क्लास दे रही है। जिससे की लड़कियां भविष्य में अपने आप की रक्षा कर सकें निडर निर्भीक बन सकें।
कराटे एक्सपर्ट कु. तोमेश्वरी नाग ने यह पत्रकारों से बातचीत करते हुए यह भी बताया कि उनके द्वारा छात्राओ को दस दिन तक लगातार स्मार्ट कराटे क्लास का ट्रेनिंग दिया जा रहा है। जिससे की स्मार्ट कराटे ट्रेनिंग लेने वाले सभी छात्रायें कराटे में एक्सपर्ट हो सकें निडर साहसी होकर हर खतरे का सामना कर सकें।
साथ ही साथ तोमेश्वरी नाग ने बताया कि उनके द्वारा यह स्मार्ट कराटे क्लास का ट्रेनिंग जिला स्तर पर छात्राओ को दिया जा रहा है।
*शा. उ. मा. विद्यालय थानाबोड़ी की छात्रायें जो स्मार्ट कराटे ट्रेनिंग ले रही हैं उनमें भी कराटे सीखने की ललक दिखाई दी, साथ ही साथ सभी छात्राओ के द्वारा कराटे एक्सपर्ट के कमान को बखूबी निभाया जाता है। कराटे ट्रेनिंग में एक अलग ही जोश और उत्साह दिखाई पड़ता है।

शा. उ. मा. विद्यालय थानाबोड़ी में संचालित होती है स्मार्ट पुस्तकालय

*प्राचार्य योगेश्वर साहू ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि कांकेर जिला कलेक्टर चंदन कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट प्रत्येक विद्यालय में संचालित पुस्तकालय के अंतर्गत शा. उ. मा. विद्यालय थानाबोड़ी में स्मार्ट पुस्तकालय का शुभारंभ किया गया है। जिसमे भारत के संविधान, महिला एवं बाल विकास, पर्यावरण, विज्ञान, महापुरुषो की जीवन गाथा, अंकगणित, आदि से संबंधित पुस्तकों का समावेश पुस्तकालय में किया गया है, जिसमे करीब 1000 पुस्तकों का समावेश है जिससे विद्यालय के सभी छात्र छात्राएं पुस्तकों को पढ़कर लाभ ले सकें और अपनी मानसिक विकास को बढ़ा सकें।। साथ ही साथ प्राचार्य योगेश्वर साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके द्वारा विद्यालय में छात्र छात्राओं की शारीरिक और मानसिक विकास के लिए अनेक गतिविधियों को संचालित किया जाता है, और आगे भी भविष्य में अनेक गतिविधियों जैसे बौद्धिक चर्चा, खेल कूद, अन्य प्रतियोगिताओं को संचालित करने की बात कही।

CG FIRST NEWS
Author: CG FIRST NEWS

CG FIRST NEWS

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
6
Default choosing

Did you like our plugin?

error: Content is protected !!