संवाददाता :-पूरन बघेल
कोंडागाँव– ग्राम पंचायत गिरोला बुन्दापारा प्राथमिक शाला में दो क्रिचन शिक्षक पदस्थ है ,जो बच्चो को श्रीकृष्ण भगवान के बारे में ग़लत ज्ञान देकर आस्था के साथ खिलवाड़ किया है,,, शिक्षक चरण मरकाम के, नाम सामने आ रहा है, क्या भगवान को देखें हो, क्या इस दुनिया में भगवान है ,कौन कौन कृष्ण भगवान का उपवास थे ,, कुछ बच्चे हाथ खड़े किये जीतने बच्चे उपवास थे, सबकी पिटाई की गई , फिर किसी बच्चे से पुछा गया कि कृष्ण भगवान के मां बाप का क्या नाम है, कोई बच्चे ने जवाब भी दिया तो उसकी भी पिटाई की गई , स्कूल में भगवान सरस्वती भगवान की फोटो लगी है इसको तुम लोग पुजा करते हो, हम लोग पढाते है तब तुमको ज्ञान मिलता है , इसे तुम लोग भगवान मानते हो ,
शिक्षक भगवान के विरोध में ही पढ़ाते रहते हैं।
यह न्यूज़ अपडेट किया जा रहा है…
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS
Post Views: 32