शिल्पा शेट्टी कर रही हैं जिंदगी की नई शुरुआत, क्या राज कुंद्रा से अपनी शादी को मानती हैं ‘Bad Decision’?

बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने अपने दिन की शुरुआत एक बहुत ही धमाकेदार पोस्ट के साथ की. इस पोस्ट में उन्होंने जिंदगी के बुरे फैसलों और ब्रैंड न्यू एंडिंग पर बात की है. यह किसी किताब से लिया गया एक पैराग्राफ है, जिसके जरिए शायद शिल्पा शेट्टी इस ओर इशारा कर रही हैं कि राज कुंद्रा (Raj Kundra) से शादी करना उनका बुरा फैसला रहा है और वह अब जिंदगी की एक नई शुरुआत करने की तरफ बढ़ रही हैं.

इस संदेश को साझा करते हुए शिल्पा शेट्टी ने कार्ल बार्ड्स का एक कोट भी शेयर किया जिसमें लिखा है- “कोई भी वापस जाकर एक नई शुरुआत नहीं कर सकता, कोई भी अभी से एक नई शुरुआत और एक नया अंत कर सकता है.” इसके आगे बुक में जो लिखा है वो इस प्रकार है- हम घंटों बैठकर इसका विश्लेषण कर सकते हैं कि हमने क्या बुरे फैसले लिए, हमने क्या गलतियां की, किन दोस्तों को हमने दुख पहुंचाया. काश हम स्मार्ट, अधिक धैर्यवान या सिर्फ अच्छे होते.

आपको बता दें कि जबसे राज कुंद्रा की पोर्नोग्राफी केस में गिरफ्तारी हुई है, तबसे शिल्पा शेट्टी बहुत ही क्रिप्टिक पोस्ट शेयर कर रही हैं. वह अपने पोस्ट के जरिए बहुत कुछ कह दे रही हैं. शिल्पा अपने इन पोस्ट्स के जरिए यह बताने की कोशिश करती आई हैं कि उन्हें अपने पति के कारोबार के बारे में कोई इल्म नहीं था. इस बीच हाल ही में मुंबई पुलिस के सामने शिल्पा शेट्टी द्वारा दर्ज कराया गया बयान भी सामने आया था. शिल्पा शेट्टी ने यह दावा किया था कि उनके पति जो कर रहे थे उसकी उन्हें कोई जानकारी नहीं थी, क्योंकि वह अपने खुद के कामों में व्यस्त थीं. शिल्पा शेट्टी का बयान उस चार्जशीट में दर्ज है, जो मुंबई पुलिस ने कोर्ट में जमा कराई है.

ये भी पढ़ें- 

CG FIRST NEWS
Author: CG FIRST NEWS

CG FIRST NEWS

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
10
Default choosing

Did you like our plugin?

READ MORE

error: Content is protected !!