परेश तरफदार
फिल्मी स्टाइल की तरह हवा में उड़कर कार तलाब में जा गिरीफिल्मी स्टाइल की तरह हवा में उड़कर एक कार सीधे मछली तलाब में जा गिरी । घर से बडगांव घूमने निकले युवक की कार वापसी के दौरान हादसे की शिकार हो गई । ज्ञात हो कार विद्युत जयधर के नाम से पंजीकृत है । वाहन का प्रकार टाटा टियागो एनआरजी BS मॉडल 2020 है । विदित हो की वाहन क्रमांक सीजी 19 बीएल 5078 कार से विद्युत जयधर के बेटे विशाल अपने मित्र के साथ शुक्रवार रात 7.30 बजे बड़गांव कोटरी नदी के पुल तक घूमने निकला था । बड़गांव से घर वापसी के दौरान करीबन 8 बजे के आसपास किसान धर्म कांटा पार करने के बाद अचानक कार के आगे मवेशी आ जाने से उसे बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित होकर हादसे का शिकार हो गई । गौरतलब है की तेज रफ्तार में होने से फिल्मी स्टाइल की तरह हवा में उड़कर कार तालाब के मेड में जाकर पलट गई जिससे कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई । गनीमत रही कि इस भीषण हादसे में कार सवार लोगो को किसी भी प्रकार की गंभीर चोट नहीं पहुंची । कार चालाक विशाल जयधर ने बताया कि मौत के मुंह से वापस आए है अगर तलाब में कार गिरती तो दोनो की मौत निश्चित हो जाती । बड़े कापसी के पास सड़क पर अक्सर रात को मवेशी अपना डेरा जमाकर बैठ जाया करते है ।जिससे लोग दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे है । प्रशासन को इस मामले में ध्यान देना चाहिए ताकि कोई बड़ा हादसा घटित न हो ।
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS