कोरिया-छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में स्थित सरकारी स्कूल में पढ़ाने का मौका है। जिले के प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक स्कूलों में 136 पद रिक्त हैं। इसके लिए गेस्ट टीचर पद के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इसके लिए जिले के संबंधित विकास खंड कार्यालय में 30 अक्टूबर की शाम 5.30 बजे तक आवेदन जमा कर सकते हैं।
विकास खंड सोनहत और भरतपुर में प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक शाला स्तर पर 136 अतिथि शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। इसमें सोनहत के 3 प्राथमिक शाला में 5 और 25 एकल शिक्षकीय शालाओं में 25 पद रिक्त है। पूर्व माध्यमिक शाला स्तर पर शिक्षक विहीन 1 शाला में 2 व 13 एकल शिक्षकीय शाला में 17 रिक्त पदों पर भर्ती की जानी है।
इसी तरह विकास खंड भरतपुर में प्राथमिक शाला स्तर पर शिक्षक विहीन 1 शाला में 4 व 27 एकल शिक्षकीय शाला में 27 और पूर्व माध्यमिक शाला स्तर पर शिक्षक विहीन 5 शाला में 10 व 25 एकल शिक्षकीय शाला में 46 शिक्षकों की भर्ती होगी। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि अभ्यर्थी ज्यादा जानकारी के लिए विकास खंड कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS