संवाददाता -ओमप्रकाश उसेंडी
नारायणपुर-सर्व आदिवासी समाज जिला नारायणपुर ने 20 सितंबर को प्रदेश नेतृत्व आव्हान पर एक दिवसीय आदिवासी समाज के संवैधानिक मुद्दों पर चक्काजाम कर महाबंद किया गया l
सर्व आदिवासी समाज के जिला प्रमुख पदाधिकारियों ने बताया कि समाज से लंबित संवैधानिक अधिकारों एवं जिलों के मांगों के लिए चरणबद्ध शांतिपूर्ण धरना एवं आर्थिक नाकाबंदी करने के उपरांत भी शासन ने व जिला प्रशासन के द्वारा सकारात्मक पहल नहीं करने पर सभी जिले के आए हुए प्रमुखों के प्रस्ताव पारित किया गया जिसमें है निर्णय लिया गया पूरे प्रदेश में एक दिवसीय चक्काजाम कर महाबंद किया जाना है जिसको लेकर सोमवार को नारायणपुर जिले के गढ़बेंगाल चौक में किया चक्काजाम कर महाबंद किया गया। इस महाबंध में जिले के व्यापारिक प्रतिष्ठान के द्वारा अपनी दुकानें बंद कर समर्थन दिए। महाबंद के दौरान आवागमन वाहनों को पूर्ण रूप से रोका गया वही इमरजेंसी एंबुलेंस एवं अति आवश्यक वाहन को जाने की अनुमति दी गई। महामहिम राज्यपाल,मुख्य सचिव छत्तीसगढ़ शासन व अध्यक्ष अनुसूचित जनजाति आयोग छत्तीसगढ़ शासन के नाम 18 विषयों पर तृतीय ज्ञापन तहसीलदार को दिया गया। इस अवसर पर सर्व आदिवासी जिलाध्यक्ष सोनूराम कोर्राम, सचिव प्रताप मंडावी, रूपसाय सलाम,नारायण मरकाम,मैनूराम कुमेटी,रामजी ध्रुव,संतनाथ उसेण्डी,प्रभुलाल दुग्गा,जैकी कश्यप,सुकमन कचलाम,नरेंद्र मर्सकोलो,लहरसिंग कोर्राम,लच्छन कांगे,रायसिंह कुमेटी,फागूराम नुरेटी,शान्तु दुग्गा,राजमन कोर्राम,बुधराम कोर्राम,सुखमती,बुधमती नुरेटी,मंगली कावड़े,रजनी गोटा, अनीता कोरेटी,रानो पोटाई,सोमजी कावड़े, सोमरुराम दुग्गा,सहित सैकड़ों समाज के पदाधिकारी और सर्व आदिवासी समाज के गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
सबसे फर्स्ट cgfirstnews.com
ये भी पढ़ें-
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS