संवाददाता – खिलेश साहू
धमतरी जिले के कूरुद/ परिछेत्र साहू समाज मौरीखुर्द के ग्राम कुहकुहा में हरेली महोत्सव वृहद वृक्षारोपण महाअभियान पर उपस्थित हुए सभी अतिथियों का स्वागत वंदनकिया गया , कार्यक्रम को गति देते हुए ,वही प्रदेश साहू संघ के अध्यक्ष टहल सिंह साहू रायपुर संभाग मौरीखुर्द परीछेत्र के कार्यो के तारीफ करते हुए कहा कि पेड़ प्राचीन काल से ही मनुष्य एवं प्राणियों के अभिन्न अंग रहे है समय के हर पहलुओं में हमारा साथ दिया है, प्रदेश महामंत्री दयाराम साहू ने कहा कि वृक्ष और वनस्पति हवा को शुद्ध करती है , जिंदा रहने के लिए हमे जिस ऑक्सीजन की जरूरत होती है
वो हमें सिर्फ वृक्षों से मिलती है!हमारा समाज जागरूक समाज है रचनात्मक कार्यो में हमेशा आगे रहेगा वृक्षारोपण की महत्व को समझ कर ज्यादा ज्यादा से लोगो को जागरूक कर पूरे प्रदेश में वृक्षारोपण युद्धस्तर में चलाने का आहवान किया ।दया राम साहू ने आगे कहा कि वृक्ष लगाना नेक और पुनीत कार्य है जन्मदिन या किसी विशेष दिन में वृक्ष लगाने की परम्परा की शुरुआत की जरूरत है, वृक्ष हमेशा कुछ न कुछ देते आ रहे है!हमारा भी कर्तव्य है वृक्ष लगाकर अपना फर्ज निभाये ! कार्यक्रम के मुख्य अतिथि टहल सिंह साहू अध्यक्ष छ.ग. प्रदेश साहू संघ, अध्यक्षता अध्यक्ष संदीप साहू तेलीघानी बोर्ड छ.ग.शासन राज्य मंत्री दर्जा, विशिष्टअतिथि दयाराम साहू प्रदेश महामंत्री, हलधर साहू,,अवनेंद्र साहू अध्यक्ष जिला साहू संघ धमतरी, पवन साहू अध्यक्ष रायपुर संभाग युवा प्रकोष्ट, मालक राम साहू पूर्व संग़ठन सचिव प्रदेश साहू संघ ,राधेश्याम साहू अध्यक्ष तहसील साहू संघ ,मनीष साहू पूर्व जिला उपाध्यक्ष धमतरी, संतोष सुमन साहू जिला पंचायत सभापति,शारदा देवी साहू अध्यक्ष जनपद पंचायत कूरुद,हिरेद्र साहू पूर्व जिलाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ धमतरी, देवा साहू अध्यक्ष व्यापारी प्रकोष्ट धमतरी,देवा साहू,, बड़ी संख्या में सामाजिक जन उपस्थित रहे!
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS