संवाददाता – घनश्याम साहू
आज ग्राम पंचायत #सिहावा में #तेंदुए के हमले से मौत हुई मासूम बालक स्व.अविनाश मरकाम के परिवार से मिलने पहुचे जिला पंचायत के सदस्य गण परिवार के मुख्या को आर्थिक सहायता प्रदान की सदस्यगण परिवार में हुई बच्चे के प्रति शोक संवेदना प्रकट की उनकी आत्मा को शांति के लिए मौन व्रत रखें ! वन विभाग को ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम करने को कहा धमतरी वन मण्डला अधिकारी को जल्द मृतिका के परिवार वालो को वन विभाग की ओर से मिलने वाली मुआवजा तत्काल परिजनों को देने वन मंडल अधिकारी,SDO पांडेय जी को निर्देश दिए श्रीमती मीना बंजारे, मनोज साक्षी,खुबलाल ध्रुव हेमलाल मरकाम जनपद सदस्य शैलेन्द्र साहू ! बच्चे के साथ हुई घटना मौके को देखने पहुंचे जिला पंचायत के सदस्य और ग्रामीणों से इस विषय पर चर्चा किये !
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS
Post Views: 19