सीएम योगी ने श्रीराम लला के दर्शन कर की पूजा अर्चना, आज गोरखपुर में मनाएंगे वनटांगियों के साथ दिवाली

दिवाली के पर्व पर आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में राम जन्मभूमि पर ‘राम लला’ की पूजा अर्चना की.  इससे पहले सीएम योगी आज सुबह हनुमान गढ़ी पहुंचे और वहां पर भी उन्हें पूजा कर आशीर्वाद मांगा. इसके बाद सीएम योगी आज श्रीराम लला के दर्शन के लिए पहुंचे और वहां उन्होंने पूजा अर्चना की. सीएम योगी ने कल ही अयोध्या में दीपोत्सव कार्यक्रम का उद्घाटन किया था. अयोध्या के कार्यक्रम के बाद सीएम योगी गोरखपुर जाएंगे. जहां वह वनटांगियों के साथ रात में दिवाली का त्योहार मनाएंगे.

दरअसल दीपोत्सव कार्यक्रम के लिए अयोध्या पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज दीपावली के मुख्य पर्व पर श्रीराम लाल और हनुमानगढ़ी में पूजा-अर्चना कर राज्य के विकास के लिए आशीर्वाद मांगा. सीएम योगी सुबह साढ़े सात बजे हनुमानगढ़ी पहुंचे और वहां पर उन्होंने पूजा-अर्चना की और इसके बाद वह सीधे श्रीराम जन्मभूमि पहुंचे और पूजा की. सीएम योगी वहां पर कुछ देर के लिए बैठे.

जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी एक बार फिर कारसेवकपुरम में संतों और जनप्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे और उसके बाद वह गोरखपुर के लिए रवाना होंगे. कारसेवकपुरम में मुख्यमंत्री योगी के जलपान का निमंत्रण श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने भेजा है. यहां से सीएम योगी गोरखपुर जाकर वनटांगियों के साथ रात में दिवाली मनाएंगे. वहां इसकी तैयारी काफी समय से की जा रही हैं.

सीएम योगी संतों को देते हैं मिठाई

सीएम योगी दिवाली से मौके पर संतों को मिठाई भेंट करते हैं. अभी तक पर्यटन विभाग के सरयू होटल में इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाता था. लेकिन इस बार इसे कारसेवक पुरम में किया गया है. वहीं राज्य के सीएम बनने के बाद मणिराम छावनी में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.

अयोध्या में दीपोत्सव ने बनाया रिकार्ड

वहीं बुधवार को सीएम योगी अयोध्या पहुंचे और विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. उनके साथ ही वहां पर राज्यपाल समेत यूपी सरकार के मं6ी मौजूद थे. वहीं शाम को अयोध्या में करीब 12 लाख दीए जलाए गए.  अकेले करीब 9 लाख दीए राम की पैड़ी पर ही जलाए गए जबकि बाकी के दिए अयोध्या की अन्य जगहों पर जलाए गए. इस बार अयोध्या के दीयों ने नया रिकॉर्ड बनाया है.

CG FIRST NEWS
Author: CG FIRST NEWS

CG FIRST NEWS

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
6
Default choosing

Did you like our plugin?

error: Content is protected !!