
कांकेर । नवोदय विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र आयुष साहू अपने विद्यालय में टॉपर रहे सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10 वीं परीक्षा में आयुष साहू नवोदय विद्यालय में सबसे अधिक अंक 96.8 प्रतिशत अंकों के साथ साथ स्कूल में सबसे ऊपर रहे। आयुष साहू ने बताया नवोदय विद्यालय में अध्यनरत है और सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा कक्षा दसवीं में उच्चतम आने के लिए लगातार प्रतिदिन 8 से 10 घंटे की पढ़ाई करते थे । इसका श्रेय मेरे गुरुजनों, मेरे पिता दीपक साहू, माता दिशा साहू के लगातार मोटिवेशन व मार्गदर्शन से यह संभव हो पाया । अन्य बच्चों से कहना चाहूंगा कि वह भी लगातार अध्ययन करें रटने के बजाय उन्हें समझ कर पढ़ने की कोशिश करें, तो सफलता अवश्य मिलती है।
बता दे दीपक साहू वैशाली कलर लैब के प्रतिष्ठित फोटो स्टूडियो कांकेर के संचालक है। उनके गृह ग्राम नरहरपुर विकासखंड के ग्राम बनसागर के निवासी हैं इस सफलता के लिए बनसागर, कांकेर के मित्र जनों व परिचितों ने आयुष को शुभकामनाएं दी है और उज्जवल भविष्य की कामना भी किया है।

Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS