नारायणपुर :- लगभग 16 माह से बंद स्कूलों के खुलने से स्कूली छात्र-छात्राएं काफी खुश नजर आए। कोविड-19 के चलते देशभर के स्कूलों को अनिश्चित काल के लिए बंद कर दिया गया था और बच्चों को घर में रहकर ऑनलाइन क्लास के द्वारा शिक्षा दी जा रही थी।राज्य सरकार के आदेश के बाद 2 अगस्त से स्कूलों के दरवाजे खोल दिए गए।
इसी कड़ी में अबूझमाड़ के स्कूलों में भी कक्षा पहली से कक्षा बारहवीं तक के स्कूली बच्चों के आने से रौनक लौट आई।स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने मां सरस्वती की छायाचित्र मैं पूजा अर्चना कर सभी स्कूली बच्चों को तिलक लगाकर उनका स्वागत किया।
बालक आश्रम शाला कोहकामेटा के प्रधान अध्यापक श्री सनकू राम गावडे और हाई स्कूल कोहकामेटा के प्रिंसिपल श्री व्ही.एस. देहारी ने बताया कि स्कूल खुलते ही पहले स्कूल को सैनिटाइज किया गया और सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए कक्षाएं प्रारंभ की गई है। और काफी दिनों के बाद स्कूल खुलने से बच्चों में काफी उत्साह नजर आ रहा है। स्कूल के पहले दिन सभी बच्चे चेहरे पर मास्क और शारीरिक दूरी के साथ अध्ययन करते हुए दिखे।
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS