स्नेह सम्मेलन का आयोजन

कांकेर

कांकेर जिले के चारामा वन परिक्षेत्र चारामा मैं पदोन्नत होने पर वन परिक्षेत्र चारामा के कर्मचारियों के द्वारा स्नेह सम्मेलन का आयोजन कर सभी पदोन्नत अधिकारियों को विदाई दी गई। ईस कार्यक्रम में मुख्य रूप से शिरकत किए कांकेर एसडीओ आर, एस मंडावी उपस्थित रहे। एस आर सिंग पदोन्नत होकर एस डी ओ भानुप्रतापपुर , वही भुनेश्वर सुरोजिया सहायक वन अधिकारी से वन अधिकारी बस्तर,


मोहन लाल नेताम सहायक वन अधिकारी से
परिक्षेत्र अधिकारी छूईखदान में पदोन्नत हुए, चारामा वन परिक्षेत्र अधिकारी के रूप में
टी आर सिन्हा पदस्थ हुए।सभी पदोन्नत अधिकारियों को वन परिवार की और से प्रतीक चिन्ह भेट कर सम्मानित करते हुए विदाई दी गई,वही नव पदस्थ वन अधिकारी को भी सम्मानित कर उनका स्वागत किया गया।सभी सहायक वन अधिकारी विजय सिन्हा, युगल किशोर सोनबोईर,अजय नागवंशी,मनीष नेताम के द्वारा अपने संबोधन में अधिकारियों के द्वारा विभाग एवं फील्ड में मिलने वाले सहयोग की जानकारी दी। एवं नव वन अधिकारी से भी विभाग के समस्त कार्यों में उनके सहयोग और कार्यशैली,अनुभव का लाभ लेने की बात कही। इस अवसर पर एस आर सिंग एसडीओ ने अपने उद्बोधन में कहा की वन विभाग चारामा के समस्त कर्मचारी कर्मठ और मेहनती हैं।और हमेशा वन के संरक्षण और संवर्धन के लिए फील्ड में मेहनत करते हैं।उन्होंने सभी कर्मचारियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।कार्यक्रम में धनलाल साहू वन परिक्षेत्र अधिकारी सरोना के द्वारा भी विभाग के कार्य की रूपरेखा की जानकारी देते हुए पूर्व और नव पदस्थ वन अधिकारियों के आगे भी विभाग में अच्छे कार्य करने को लेकर शूभकामनाएं दी।कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि एसडीओ राम सिंह मंडावी ने अपने उद्बोधन में कहा की
संपूर्ण कार्यक्रम में मंच का संचालन लिपिक तरुण देवदास के द्वारा किया गया।इस अवसर पर गरियाबंद रेंज के अधिकारी भी उपस्थित हुए।विदाई समारोह में वनपाल पुनीता मरकाम,महेश सलाम,नारायण यादव,ललिता दुग्गा,सरिता ठाकुर,वन रक्षक प्रदीप भालेश्वर तहसील अध्यक्ष,टाकेश्वर साहू,चेतन पवार, टेशवन धनेलिया, संध्या सोनवानी,उमेश्वरी सिन्हा,चित्रांजलि नेताम,बिरझुराम पटेल,प्रकाश यादव,तुलसी निषाद,देवेंद्र साहू,समस्त वन रक्षक,कर्मचारी लघुवनोपज प्रबंधक,देवचंद कश्यप,पंचम तारम कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

सीजी फर्स्ट न्यूज़ कांकेर ब्यूरो चीफ मुकेश जैन

CG FIRST NEWS
Author: CG FIRST NEWS

CG FIRST NEWS

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
9
Default choosing

Did you like our plugin?

error: Content is protected !!