संवाददाता:- टिकेश्वर नरेटी
कंगलु कुम्हार महाविद्यालय दुर्गुकोंदल में स्व. महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय बस्तर के कुलपति एवं कुलसचिव का आकस्मिक निरीक्षण किया गया ।महाविद्यालय में चल रही अनियमितताओ को दूर करने ,निरीक्षण में कई खामियां पायी गई।महाविद्यालय में नियमित छात्रों द्वारा पर्यावरण प्रेक्टिकल में फैल करने का शिकायत एवं शीटो से अधिक छात्रों को प्रवेश देने को लेकर तथा रेगुलर छात्रों को बिना पेपर दिलाये आगे की क्लास के लिए प्रावेट छात्र के रूप में मनमर्जी पास करना ,शुरू से चल रही
हिन्दी साहित्य विषय को प्राचार्य द्वारा अचानक परीक्षा के समय अर्धशास्त्र विषय मे पेपर दिलाने बोलै जाना। इन सब की शिकायत किया गया ।जनभागीदारी समिति द्वारा त्वरित निराकरण करने की मांग की गई । कुलपति द्वारा सभी समस्याओं का जल्द से जल्द निराकरण करने का आस्वासन दिया गया। 3 दिन पहले भी संयुक्त संचालक उच्च शिक्षा विभाग रायपुर द्वारा भी निरीक्षण किया गया था । अब देखना होगा कि आगे इस प्रकार की कार्यवाही होती है।
छात्रों द्वारा प्राचार्य एस. सी.खंग,सहायक प्राध्यापक के.सी.बनपाल,लिपिक अशोक कोर्राम को तत्काल हटाने की मांग की गई ।
जिसमें जनभागीदारी समिति अध्यक्ष कैलाश राणा ,सदस्य महत्तम दुग्गा,बालमुकुंद सिंहा, तोरण दुग्गा,राजकुमार नरेटी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष शोपसिंग आँचला, हेमंत दुग्गा,एवं प्राचार्य एस. सी. खंग,सहायक प्राध्यापक के.सी.बनपाल, गोविंद मंडावी,लैब टेक्नीशियन सुंदर लाल भुआर्य, लिपिक ग्रेड 2 पी.बी.गुरुम लिपिक ग्रेड 3 अशोक कोर्राम, लैब टेक्नीशियन हरिराम नेताम,भारत उइके,समस्थ अतिथि शिक्षक उपस्थित थे।
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS