उत्तर बस्तर कांकेर 26 जुलाई 2021ः- भानुप्रतापपुर के अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) श्री जितेन्दर यादव द्वारा सड़क दुर्घटना में घायल पांच व्यक्तियों के लिए प्रत्येक व्यक्ति 10-10 हजार रूपये के मान से 50 हजार रूपये की सहायता राशि स्वीकृत किये गये हैं।
भानुप्रतापपुर तहसील के ग्राम पिचेकट्टा के सड़क दुर्घटना में घायल सखाराम उईके, ग्राम जातावाड़ा के शिवलाल कल्लो एवं बंशीराम पुड़ो, सुभाषपारा भानुप्रतापपुर के मनु जैनिश एवं अभिषेक मसीह के लिए 10-10 हजार रूपये की सहायता राशि स्वीकृत किया गया है।
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS
Post Views: 24