संवाददाता – पूरन बघेल
संवाददाता – पूरन बघेल
अभाविप बकावंड ने शा. महाविद्यालय बकावंड एवं शा. औद्यौगिक प्रशिक्षण संस्था बकावंड में व्याप्त समस्याओं को लेकर बस्तर क्षेत्रिय विधायक एवं बविप्रा अध्यक्ष लखेश्वर बघेल को ज्ञापन सौपा |

अभाविप बकावंड के नगर मंत्री दयमन बघेल ने ज्ञापन सौपते हुये कहा कि महाविद्यालय में एम. ए. एवं एम. एस. सी की कक्षाएं प्रारम्भ किया जायें, अतिरिक्त कक्ष निर्माण, खेल मैदान, छात्र – छात्राओं हेतु छात्रावास की व्यवस्था |
एवं शा. औधौगिक प्रशिक्षण संस्था में पर्याप्त प्रशिक्षण सामग्री एवं प्रशिक्षक की मांग हेतु ज्ञापन दिया गया | इस दौरान बस्तर जिला सहसंयोजक वरूण साहनी, दिलेश्वर मौर्य, निखिलेश गुप्ता, मधुसूदन भोयर एवं अन्य कार्यकर्त्ता उपस्थित थे |

Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS
Post Views: 32