अमरनाथ में गुफा के पास फिर आई बाढ़, सैकड़ों लोगों को किया रेस्क्यू

Flood In Amarnath: अमरनाथ की गुफा (Amarnath Cave) के पास भारी बारिश (Rain) के कारण फिर से बाढ़ आई है. गुफा के आसपास पहाड़ों में बारिश के कारण आज दोपहर करीब 3 बजे जलाशयों और आसपास के झरनों में बाढ़ आ गई. तत्काल अलर्ट जारी किया गया. अब तक 4,000 से अधिक तीर्थयात्रियों को सुरक्षित क्षेत्र से बाहर निकाल लिया गया है. स्थिति नियंत्रण में है.

इससे पहले बीती 8 जुलाई को भी अमरनाथ की गुफा के पास बादल फटा था. उस घटना में पंद्रह लोगों की मौत हो गई थी और 40 से अधिक लापता हो गए थे. 8 जुलाई को शाम करीब साढ़े पांच बजे बादल फटने की सूचना मिली थी. जिसमें गुफा के पास बने कई तंबू तबाह हो गए थे.

बादल फटने के बाद स्थगित हुई थी यात्रा

सुरक्षा बलों की आपदा प्रबंधन एजेंसियों द्वारा तुरंत बचाव अभियान शुरू किया गया था. घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए सेना के हेलीकॉप्टरों को सेवा में लगाया गया था. यात्रा को भी तब स्थगित कर दिया गया था. जिसके बाद 16 जुलाई को फिर से यात्रा शुरू की गई थी.

अब तक 2.30 लाख तीर्थ यात्री कर चुके हैं बाबा बर्फानी के दर्शन

43 दिन लंबी वार्षिक अमरनाथ यात्रा बीते 30 जून को दो प्रमुख मार्गों (दक्षिण कश्मीर का 48 किलोमीटर लंबा पारंपरिक नुनवान-पहलगाम मार्ग और मध्य कश्मीर के गांदरबल का 14 किलोमीटर लंबा बालटाल मार्ग) से शुरू हुई थी. अधिकारियों के अनुसार, इस साल अब तक 2.30 लाख से अधिक तीर्थ यात्री पवित्र गुफा में बाबा बर्फानी के दर्शन कर चुके हैं.

यात्रा के दौरान कुल 36 तीर्थ यात्रियों की मौत

अमरनाथ यात्रा 11 अगस्त को रक्षा बंधन के मौके पर समाप्त होगी. अधिकारियों के मुताबिक, इस बार अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra) के दौरान कुल 36 तीर्थ यात्रियों की मौत हुई है. वहीं, 15 अन्य तीर्थ यात्रियों को 8 जुलाई को पवित्र गुफा के पास बादल फटने (Amarnath Cloudburst) के बाद अचानक आई बाढ़ में अपनी जान गंवानी पड़ी थी.

ये भी पढ़ें- 

CG FIRST NEWS
Author: CG FIRST NEWS

CG FIRST NEWS

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
9
Default choosing

Did you like our plugin?

error: Content is protected !!