टाटा और एयर इंडिया
Edited By:-Manish sinha
सरकार ने सोमवार को टाटा संस के साथ सरकारी एविएशन कंपनी एयर इंडिया की बिक्री के लिए एक शेयर खरीद समझौते पर हस्ताक्षर कर दिए है.टाटा संस के पास एयर इंडिया को वापस आने में कुल 68 साल लग गए. यह साल 1953 था, जब भारत सरकार ने टाटा संस से एयर इंडिया में मालिकाना हक खरीद लिया था. ऐसे में एयर इंडिया को टाटा ग्रुप के पास वापस आने में कुल 68 साल का समय लग गया. आइए एयर इंडिया की स्थापना से लेकर इसकी दिलचस्प कहानी को जानते हैं.
खबर अपडेट हो रही है…
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS
Post Views: 31