आप पार्टी का धरना प्रदर्शन रेंगड़ाबरी में आज से शुरू

जिला ब्यूरो :- फिलिप चाको

रेंगाडबरी के ग्रामीणों ने किया तीन सूत्रीय मांगो को लेकर अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन आज से

बालोद (डौंडीलोहारा) – वनांचल ग्राम रेंगाडबरी के ग्रामीण क्षेत्र व प्रदेश में चल रही समस्याओं को लेकर काफी परेशान है,बार बार गुहार लगाने के बाद भी मांग पूरी नहीं हुई,क्षेत्रीय विधायिका से लेकर प्रशासनिक अधिकारी भी समस्याओं के समाधान हेतु कोई निराकरण नहीं ले रहे साथ ही ग्रामीण व क्षेत्र वासियों की समस्याएं बढ़ती जा रही है।इस हेतु ग्रामीणों ने समस्या के निराकरण ना होने तक अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन करने की ठानी है।

ग्रामीणों की तीन सूत्रीय मांगे

(1) 12 वर्षो से लगातार रेंगाडबरी में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक की नई शाखा खोलने की मांग।

(2) विगत एक वर्षो से मांग किया जा रहा है की, मोहड़ जलाशय का पानी क्षेत्र के किसानों को सिंचाई हेतु दिया जाए।

(3)कांग्रेस सरकार द्वारा की गई घोषणा शराबबंदी को लागू किया जाए।

ग्रामीणों के शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन को पूरे गांव का मिल रहा समर्थन…. व्यापारियों ने स्वेछा से बंद रखी है दुकाने…

गाव मे नायब तहसीलदार धर्मेश श्रीवास्तव ,मन्गचुआ थाना प्रभारी दिलिप नाग व अन्य मौजुद रहे !

वनांचल ग्राम रेन्गाडबरी में बारिश के बावजूद शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन में डटे हुए हैं ग्रामीण… प्रशासन भी मौजूद…

गांव में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक खोलने , मोहड जलाशय से किसानों को पानी उपलब्ध कराने व शराबबन्दी जैसी समस्याओं को लेकर लामबंद हुए वनांचल ग्राम रेन्गाडबरी के ग्रामीण ….

शासन व प्रशासन पर लगा रहे निष्क्रियता का आरोप….

philip chacko
Author: philip chacko

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
9
Default choosing

Did you like our plugin?

READ MORE

error: Content is protected !!