आम आदमी पार्टी द्वारा नई कार्यकारणी की घोषणा कमल कांत साहू जिलाध्यक्ष व चोवेंद्र साहू जिला सचिव के पद पर नियुक्त किये गए है ।

जिला ब्यूरो :-फिलिप चाको

आम आदमी पार्टी के छत्तीसगढ़ प्रभारी, बुराड़ी दिल्ली के विधायक संजीव झा और प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखकर प्रदेश के सभी जिलों में जिलाध्यक्ष और सचिव की नियुक्ति कर दी है।
बालोद जिले में कमल कांत साहू को जिलाध्यक्ष और चोवेन्द्र साहू को सचिव नियुक्त किया गया है।
केकेएस पेट्रोल पंप, लाटाबोड, बालोद के संचालक कमल कांत साहू बालोद नगरपालिका अध्यक्ष चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मैदान आजमा चुके हैं। बालोद के प्रतिष्ठित सेंट कबीर्स पब्लिक स्कूल के वे फाउंडर डायरेक्टर रहे हैं। बालोद जिला निजी विद्यालय संगठन में भी अध्यक्ष रहे और पूरे बालोद जिले में इन्होंने एक शिक्षाविद् के रूप में अपनी पहचान बनाई। छत्तीसगढ़ी, हिंदी और अंग्रेजी में समान अधिकार रखते हुए धाराप्रवाह अपने विचारों को अभिव्यक्त करने में सक्षम कमल कांत का जन्मस्थान बालोद है, लेकिन उन्होंने रायपुर सहित नैनीताल, गया और जयपुर जैसे बड़े शहरों के प्रतिष्ठित सीबीएसई स्कूलों में शिक्षक और प्रिंसिपल के रूप में सेवाएं दी हैं।
आम आदमी पार्टी की शिक्षा नीति और ईमानदारी से प्रभावित हो वे पार्टी में शामिल हुए। उन्हें आप पार्टी ने नवागढ़ विधानसभा में स्टेट आब्जर्वर नियुक्त किया था जिसमें उन्होंने आशानुकुल संगठन निर्माण कर अपनी पहचान बनाई। उन्होंने आप पार्टी से महिलाओं के समूह को जोड़ने के लिए वहां महिलासशक्तिकरण सम्मेलन के सफल आयोजन में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
चोवेंद्र साहू भारतीय सेना में 17 साल की सेवा दे कर सेवानिवृत्त हो कर पुनः देश सेवा और समाज सेवा के भावना के साथ आम आदमी पार्टी के दिल्ली सरकार से कामों और विचारधारा से प्रभावित होकर आम आदमी पार्टी में जुड़ने का निर्णय लिया,चोवेंद्र साहू जी बालोद जिले के गुरुर नगर के रहने वाले हैं ,विगत कुछ वर्षों से पार्टी में उनकी सक्रियता को देखते हुवे पार्टी ने उन्हें बालोद जिले के जिला सचिव नियुक्त किया है।
कमल कांत साहू और चोवेंद्र साहू ने
आम आदमी पार्टी के छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी संजीव झा, प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी सहित पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और पार्टी से जुड़े समस्त साथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बालोद जिले की तीनों विधानसभाओं में आप के ही विधायक चुनकर आयेंगे जो कट्टर ईमानदार होंगे और छत्तीसगढ़ में अगली सरकार आपकी ही होगी।

philip chacko

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
10
Default choosing

Did you like our plugin?

READ MORE

error: Content is protected !!