इन्फोसिस
इंफोसिस लिमिटेड (Infosys Ltd) ने मंगलवार को 100 अरब डॉलर का मार्केट कैप का आंकड़ा पार कर लिया. यह मुकाम हासिल करने वाली Infosys चौथी भारतीय कंपनी बन गई.
देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी इंफोसिस (Infosys) ने मंगलवार को एक नया इतिहास रच दिया. इंफोसिस लिमिटेड (Infosys Ltd) ने मंगलवार को 100 अरब डॉलर का मार्केट कैप का आंकड़ा पार कर लिया. यह मुकाम हासिल करने वाली Infosys चौथी भारतीय कंपनी बन गई. मंगवलार को इंफोसिस का शेयर नए रिकॉर्ड हाई के पहुंचने पर कंपनी ने यह कारमाना कर दिखाया.
इससे पहले रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड(Reliance Industries Ltd) , टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज लिमिटेड (TCS) और एचडीएफसी बैंक लिमिटेड (HDFC Bank Ltd) ने यह उपलब्धि हासिल की है. RIL का मार्केट कैप 140 अरब डॉलर है. इसके बाद टीसीएस का मार्केट कैप 115 अरब डॉलर और एचडीएफसी बैंक 100.1 अरब डॉलर है.
रिकॉर्ड नए हाई पर शेयर
मंगलवार के कारोबार के दौरान बीएसई पर इन्फोसिस का रिकॉर्ड 1,755.60 रुपए प्रति शेयर के भाव पर पहुंच गया. शेयर में तेजी से कंपनी का मार्केट कैप 7.44 लाख करोड़ या 100 अरब डॉलर को पार कर गया.
एक्सपर्ट्स का कहना है कि पिछले कुछ वर्षों में, इन्फोसिस भारत में सबसे तेजी से बढ़ती कंपनियों में से एक है, जिसने क्लाउड, ग्राहक अनुभव, साइबर सुरक्षा आदि में अच्छा कारोबार किया है.
जून तिमाही में मुनाफा 23 फीसदी बढ़ा
वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही अप्रैल-जून में इंफोसिस का नेट प्रॉफिट करीब 23 फीसदी बढ़कर 5,195 करोड़ रुपए रहा. इसके साथ कंपनी ने पूरे वित्त वर्ष के लिए अपनी इनकम ग्रोथ के अनुमान को बढ़ाया है. कंपनी नेट प्रॉफिस पिछले साल समान तिमाही में 4,233 करोड़ रुपए था.
इंफोसिस की परिचालन आय जून तिमाही में 17.8 फीसदी बढ़कर 27,896 करोड़ रुपए रही. एक साल पहले इसी तिमाही में यह 23,665 करोड़ रुपए थी.
कंपनी ने 2021-22 के लिए आय अनुमान बढ़ाकर 14-16 फीसदी किया है, जो पहले 12-14 फीसदी था. इसने अपना ऑपरेटिंग मार्जिन गाइडेंस 22-24% पर बनाए रखा है.
35 हजार ग्रेजुएट्स को देगी नौकरी
वित्त वर्ष 2022 के लिए 35,000 कॉलेज ग्रेजुएट्स को भर्ती करने की योजना बनाई है. इंफोसिस में नौकरी छोड़कर जाने वाले लोगों की दर जून तिमाही में बढ़कर 13.9 फीसदी हो गई है. मार्च 2021 तिमाही में यह 10.9 फीसदी थी. हालांकि यह एट्रीशन रेट पिछले साल की जून तिमाही में 15.6 फीसदी से कम है.
ये भी पढ़ें-
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS