पीछे टीशर्ट पहने खड़ा है छत्तीसगढ़ का सबसे शातिर चोर लोकेश।
रायपुर की पुलिस ने देवेंद्र नगर इलाके में हुई चोरियों के मामले में एक चोर को पकड़ा है। इस कांड में गिरफ्तार हुआ चोर छत्तीसगढ़ का सबसे शातिर चोर है। प्रदेश ही नहीं, बल्कि पड़ोसी राज्यों में भी पुलिस इससे परेशान है। कई बार चोरी की वजह से पकड़ा जा चुका ये चोर,एक बार फिर गिरफ्तार हो चुका है।
चोर लोकेशन श्रीवास।
रायपुर की पुलिस को शिकायत मिली थी देवेंद्र नगर की कुछ दुकानों में चोरी हुई है। तीन दुकानों से 8 लाख से ज्यादा की रकम पर चोर ने हाथ साफ कर दिया। यह वारदात 10 जून की देर रात हुई थी। अभिषेक धारीवाल की शॉपर्स पैराडाइज नाम की होम फर्निशिंग स्टोर, विवेक कुमार कोठारी की हार्डवेयर दुकान और पार्थ घोष की रेडीमेड कपड़े की दुकान में घुसकर कैश चोरी कर लिया गया था।
रायपुर पुलिस की गिरफ्त में चोर लोकेश।
मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस छानबीन करती रही। सीसीटीवी फुटेज में एक युवक दुकान के आसपास मंडराता हुआ नजर आया। पड़ताल करने पर पता चला कि यह कोई और नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ का सबसे शातिर चोर कवर्धा का लोकेश श्रीवास है। पुलिस के पास इसके पुराने क्राइम रिकॉर्ड, छुपने के अड्डे और साथियों को भी जानकारी थी, लिहाजा ज्यादा वक्त नहीं लगा और लोकेश गिरफ्तार हो गया।
लोकेश इसी पेचकश के सहारे करता था कांड, जब्त चोरी का कैश।
लोकेश कवर्धा से बाइक पर रायपुर आया। दुकानों की एक दो दिनों तक रेकी की। इसके बाद घटना को अंजाम दिया। ये छत के रास्ते गेट पेचकश से खोलकर भीतर दुकानों में घुसा और कांड करके भाग गया था। इसके पास से चोरी के 8 लाख 52 हजार 300 रुपए, मोटरसाइकिल और पेचकश बरामद हुआ है, जिसका इस्तेमाल से चोरी में किया ।
कौन है यह लोकेश चोर
31 साल का लोकेश कवर्धा के विवेकानंद स्कूल के पास कैलाश नगर का रहने वाला है। पिछले तीन-चार सालों में इसने प्रदेश के अलग-अलग शहरों में कई चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है। चोरी करना इसकी आदत है। जब किसी मामले में लोकेश गिरफ्तार होता है उसके कुछ दिनों बाद जमानत पर छूटकर फिर इसी तरह से चोरी की वारदात को अंजाम देता है। चोरी के पैसों से ही लोकेश अपनी जरूरतें पूरी करता है, परिजनों और पुलिस के कई बार समझाने के बावजूद उसने यह धंधा नहीं छोड़ा है।
आंध्र प्रदेश की पुलिस ने किया था गिरफ्तार।
लोकेश के चर्चित मामलों में आंध्र प्रदेश के विजयनगर स्थित ज्वेलरी की दुकान से 6 किलो सोना चुराना, ओड़िशा के की ज्वेलरी शॉप से 500 ग्राम सोने के जेवरात, राजनांदगांव के गंडई से 7 लाख कीमत के सोने-चांदी के जेवर, दुर्ग के पारख ज्वेलर से लगभग 4 करोड रुपए के हीरे, सोने- चांदी के जेवर, दुर्ग स्थित बजाज शोरूम से 9 लाख की चोरी जैसे मामले शामिल रहा हैं।
जब कलेक्टर ने जिले से किया था बाहर
लोकेश से कवर्धा शहर के लोग भी परेशान हैं। इसने वहां उमेश बाजार, सलूजा स्टील, सपना मोबाइल शॉप में चोरी की थी। यहां तक की मंदिर की दानपेटी चुराने के कई केस थाने में दर्ज हैं। इसके अलावा उसने दुर्ग, खैरागढ़ और गंडई में भी चोरी की है। तीन साल पहले तब कवर्धा के कलेक्टर अवनीश कुमार शरण ने उसे कबीरधाम जिला समेत 4 जिलों की सीमा से एक साल के लिए तड़ीपार कर दिया था। तब लोकेश कबीरधाम, राजनांदगांव, बेमेतरा और मुंगेली से निष्कासित (जिला बदर) था।
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS