उद्घोषणा पत्र

-:उद्घोषणा पत्र:-

उद्घोषणा के जरिए आम जनता को सूचित किया जाता है कि आवेदिका रुकमणी पति स्व.अनत कश्यप जाति भतरा निवासी ग्राम बारदा तहसील बकावंड जिला बस्तर द्वारा आवेदक स्वयं अथवा अपने दादी मां स्व. बुरंदी का ग्राम उलनार तहसील बकावंड जिला बस्तर का मृत्यु प्रमाण पत्र प्राप्ति हेतु आवेदन पेश किया गया है।
अतः आवेदक के पति स्व. अनत कश्यप पिता स्व. बलदेव कश्यप ग्राम बारदा का मृत्यु दिनांक 22 जुलाई 2019 को हुआ है आवेदिका रुकमणी पति स्व. अनंत कश्यप जाति भतरा निवासी ग्राम बारदा तहसील बकावंड जिला बस्तर द्वारा आवेदिका का स्वयं अथवा अपने पति स्व.अनंत कश्यप का ग्राम बारदा तहसील बकावंड जिला बस्तर का मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किए जाने का पर यदि किसी व्यक्ति अथवा संस्था को किसी प्रकार का दावा अथवा आपत्ती हो तो वह अपना दावा आपत्ति वह स्वयं अथवा अपने अधिकृत अधिवक्ता के मार्फत प्रकरण में नियत पेशी दिनांक 18 जुलाई 2023 तक प्रस्तुत कर सकते हैं नियत तिथि के बाद प्राप्त आवेदन पर किसी प्रकार की सुनवाई नहीं होगी।

आज दिनांक 21 मई 2023 को मेरे हस्ताक्षर एवं न्यायालय के मोहर से जारी किया गया ।
कार्यपालिक दण्डाधिकारी
बकावंड

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
10
Default choosing

Did you like our plugin?

READ MORE

error: Content is protected !!