कांकेर जिले की कृषि विभाग ने मिलेट मिशन रथ झांकी के माध्यम से बच्चों में होने वाली कुपोषण के बारे में समाज को प्रोटीन युक्त खाद्य आनज, को झांकी के माध्यम से प्रदर्शन किया गया ,विभागीय अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने काफी सराहना की, झांकी के ठीक पीछे में बैठ बालक होने वाले कुपोषण व विटामिन की कमी और स्वास्थ्य बच्चों का प्रदर्शन किया गया, काफी सराहनीय रहा,
मिलेट खाने के फायदे स्वास्थ्य कारी लाभ, वजन घटाने मोटापा कम करने में लाभदायक, हड्डी मजबूत करने में भी
डायबिटीज में लाभ
रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में कारगार, बढ़ती उम्र के प्रभाव को कम करने में लाभदायक
स्वास्थ्य थाली, मिलेट वाली
स्वास्थ्य का राज, पोषक अनाज
छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वकांक्षी योजना अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाई जा रही है,,,
जिला प्रशासन के द्वारा कृषि विभाग जिला कांकेर को द्वितीय पुरस्कार प्रशस्ति पत्र मेडल के साथ सम्मानित किया गया, सम्मान के अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित रहे, नरेंद्र कुमार नागेश उपसंचालक कृषि विभाग कांकेर, जितेंद्र कुमार सहायक संचालक कृषि विभाग कांकेर चमरू राम भास्कर सहायक संचालक कांकेर, सुधीर कुमार ददौरिया सहायक संचालक कांकेर, हरीश नेताम सहायक संचालक कांकेर, राजकुमार सिन्हा वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी चारामा, दिनेश कुंजाम
वरिष्ठ कृषि अधिकारी कोयलीबेड़ा, नवलू राम नेताम वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी भानूप्रतापपुर, महातम तेरता वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारीअंतागर , एल एन नेताम वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी नहरपुर, तेजराम मेश्राम वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी कांकेर, देवराम कोमरा वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी दुर्गुकोंडल जिला कांकेर छत्तीसगढ़,,,
सीजी फर्स्ट न्यूज़ कांकेर ब्यूरो चीफ मुकेश जैन,
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS