एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में प्रवेश हेतु आवेदन आमंत्रित

उत्तर बस्तर कांकेर 17 जून 2021ः- जिले में संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय अंतागढ़, संयुक्त एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय कांकेर, कन्या एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय नरहरपुर, संयुक्त एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय भानुप्रतापपुर एवं संयुक्त एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय दुर्गूकोंदल में कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए जिले के अनुसूचित जनजाति वर्ग के बालक-बालिकाओं से जो कक्षा 5वीं उत्तीर्ण हुए हो अथवा पूर्व वर्ष में कक्षा 5वीं उत्तीर्ण हो चुके हों और जिनकी आयु 01 जुलाई 2021 की स्थिति में 10 से 13 वर्ष के मध्य हो, उनसे 26 जून 2021 तक आवदेन आमंत्रित किया गया है।
आवेदन पत्र सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कार्यालय कांकेर, जिला के सभी विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय एवं जिले मे संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय से निःशुल्क प्राप्त किया जा सकता है। इसके अलावा विभागीय वेबसाईट www.tribal.cg.gov.in  से भी डाउनलोड कर प्राप्त किया जा सकता है। कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए चयन परीक्षा 15 जुलाई दिन रविवार को प्रातः 10.30 बजे से दोपहर   12.30 बजे तक आयोजित किया जायेगा।

CG FIRST NEWS
Author: CG FIRST NEWS

CG FIRST NEWS

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
7
Default choosing

Did you like our plugin?

READ MORE

error: Content is protected !!