एन. एस. एस. जीवन जीने की कला सिखाती है- संत रविकर साहेब

संवाददाता – खिलेश साहू

धमतरी— राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर डोंगेश्वर घाट देवपुर में आयोजित किया गया। बौद्धिक परिचर्चा के सत्र में संत रविकर साहिब ने स्वयंसेवकों को जीवन जीने की कला ,समय प्रबंधन, अनुशासन, युवा शक्ति, नारी सशक्तिकरण पर अपना विचार व्यक्त किये । नशा पान ,धूम्रपान, शराब का सेवन व्यक्ति के नैतिक पतन का कारण है। जिससे सामाजिक व पारिवारिक स्थिति दुखमय व विनाश की ओर ले जाता है। सभी युवा वर्ग इस नशा पान व धूम्रपान से दूर रहें व अपनी युवा शक्ति का उपयोग रचनात्मक कार्यों में लगाएं ताकि ग्राम, परिवार ,समाज व राष्ट्र उन्नति की ओर अग्रसर हो ।बौद्धिक परिचर्चा के अंतर्गत डॉ. डिम्पी , डाॅ.एस. के. कुर्रे , गजानंद साहू ,डाॅ. ए. एस. साहू रा से यो जिला संगठक, सुश्री अनीता टूडू जी बैंक ऑफ बड़ौदा देना आर सेटी प्रशिक्षण केंद्र, तनुजा कंवर महिला शक्ति टीम प्रमुख, डेमन सोनकर, भूपेंद्र सिन्हा चाइल्ड लाइन 1098, कु. तरुण यादव पर्यवेक्षक महिला एवं बाल विकास विभाग, आकाश गिरी गोस्वामी रंगकर्मी, आदि ने अपने उद्बोधन से बच्चों ,ग्राम वासियों का मार्ग दर्शन किए तथा शासन की योजनाओं की जानकारी प्रदान किए। एन एस एस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. गणेश प्रसाद साहू ,सहायक कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मंजूषा साहू, राकेश कुमार साहू व्याख्याता, गोपेश कुमार साहू खेल शिक्षक, घनश्याम साहू अध्यक्ष व सरपंच भोथली चेतन यदु सरपंच देवपुर, देव लाल साहू,दिलीप साहू ,के. पी. साहू प्राचार्य ,प्यारेलाल यादव रामायणी, व स्वयंसेवक नागेश, रामखेलावन, मेनू राम, भावेश, जगेंद्र, धारणा ,हरसिता,टिकेश्वरी ,टामीन, चंद्रकला, पायल, दुलेश्वरी,आदि ने सहयोग प्रदान किया।

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
10
Default choosing

Did you like our plugin?

READ MORE

error: Content is protected !!