जिला ब्यूरो :-फिलिप चाको
05.11.2022
➡️ शराब बिक्री हेतु डंप कर रखे ग्राहक तलाश करते एक महिला शराब कोचिया गिरफ्तार
➡️ आरोपिया के कब्जे से 12 लीटर हाथ भट्टी से निर्मित कच्ची महुआ शराब किया गया जप्त
➡️ जप्त शराब की कीमती लगभग 2400₹
➡️ आरोपिया के विरुद्ध मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया जेल
➡️ अंबागढ़ चौकी पुलिस की अवैध शराब पर लगातार कार्यवाही जारी
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी श्री वाई0 अक्षय कुमार (भा0पु0से0), अति0 पुलिस अधीक्षक श्री पुपलेश कुमार, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अंबागढ चौकी श्री अर्जून कुर्रे के दिशा निर्देशन में अवैध शराब बिक्री तथा परिवहन करने वालों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है, इसी तारतम्य में थाना प्रभारी थाना अंबागढ़ चौकी निरीक्षक कार्तिकेश्वर जांगड़े एवं थाना स्टाफ द्वारा विशेष मुहिम चलाकर मुखबिर सूचना के आधार पर रेड कार्यवाही कर आरोपिया हेमलता बंजारे निवासी आटरा के कब्जे से 12 लीटर हाथ भट्टी से निर्मित कच्ची महुआ शराब कीमती लगभग 2400₹ को जप्त कर आरोपिया के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर न्यायालय पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया|
मामले का संक्षिप्त विवरण- इस प्रकार है कि दिनांक 05.11.2022 को थाना प्रभारी निरीक्षक कार्तिकेश्वर जांगड़े को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ की ग्राम आटरा की हेमलता बंजारे अपने घर में बड़ी मात्रा में हाथ भट्ठी से निर्मित कच्ची महुआ शराब अवैध रूप से डंप कर रखी है तथा बिक्री हेतु ग्राहक तलाश कर रही है, की सूचना की तस्दीक हेतु तत्काल सहायक उपनिरीक्षक बिसेलाल कंवर के नेतृत्व में आरक्षक 1525 अर्जुन वर्मा, आरक्षक 454 सुशील राऊत, महिला आरक्षक 621 शशिकांता धुर्वे, महिला सहायक आरक्षक 31 अंजू शांडिल्य को संपूर्ण विवेचनाकीट के रवाना किया गया, मुखबिर सूचना सही पाया गया, आरोपिया हेमलता बंजारे के घर आंगन के तलाशी दौरान एक सफेद नीले रंग की प्लास्टिक बाल्टी में रखे लगभग 7 लीटर हाथ भट्टी से निर्मित कच्ची महुआ शराब तथा एक 5 लीटर क्षमता वाली पीले रंग की प्लास्टिक जेरीकेन में लगभग 5 लीटर कच्ची महुआ शराब, जुमला लगभग 12 लीटर का शराब कीमती लगभग 2400₹ को जप्त कर आरोपिया के विरुद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार कर माननीय सीजेएम न्यायालय राजनांदगांव पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में केंद्रीय जेल दुर्ग भेजा गया|
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना अंबागढ़ चौकी निरीक्षक कार्तिकेश्वर जांगड़े, सहायक उपनिरीक्षक बिसेलाल कंवर, आरक्षक 1525 अर्जुन वर्मा, आरक्षक 454 सुशील राऊत, महिला आरक्षक 621 शशिकांता धुर्वे एवं महिला सहायक आरक्षक 31अंजू शांडिल्य की उल्लेखनीय भूमिका रही|
“”थाना क्षेत्र में अवैध शराब एवं जुआ सट्टा पर लगातार कार्यवाही किया जा रहा है आगे भी अभियान जारी रहेगा””
कार्तिकेश्वर जांगड़े (निरीक्षक)
थाना प्रभारी थाना अंबागढ़ चौकी
➡️ शराब परिवहन करते एक शराब कोचिया गिरफ्तार
➡️ आरोपी के कब्जे से 50 पौवा देसी प्लेन शराब, 10 पौवा ग्रांड कोलंबिया स्पेशल व्हिस्की अंग्रेजी शराब एवं परिवहन करने में प्रयुक्त स्कूटी क्रमांक CG 08 AJ 7648 किया गया जप्त
➡️ जप्त शराब की मात्रा 10.800 बल्क लीटर कीमती लगभग 5200₹ एवं स्कूटी की कीमत लगभग 40,000₹ जुमला कीमती 45,200₹
➡️ आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया जेल
➡️ अंबागढ़ चौकी पुलिस की अवैध शराब पर लगातार कार्यवाही जारी
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी श्री वाई0 अक्षय कुमार (भा0पु0से0), अति0 पुलिस अधीक्षक श्री पुपलेश कुमार, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अंबागढ चौकी श्री अर्जून कुर्रे के दिशा निर्देशन में अवैध शराब बिक्री तथा परिवहन करने वालों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है, इसी तारतम्य में थाना प्रभारी थाना अंबागढ़ चौकी निरीक्षक कार्तिकेश्वर जांगड़े एवं थाना स्टाफ द्वारा विशेष मुहिम चलाकर आरोपी सेनदास बंजारे निवासी आटरा के कब्जे से एक क्रीम कलर की कपड़े की बैग में रखें 50 पौवा देसी प्लेन शराब, 10 पौवा ग्रांड कोलंबिया स्पेशल व्हिस्की अंग्रेजी शराब छत्तीसगढ़ निर्मित शराब तथा शराब परिवहन करने में प्रयुक्त स्कूटी क्रमांक CG 08 AJ 7648 को जप्त कर आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर न्यायालय पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया|
मामले का संक्षिप्त विवरण- इस प्रकार है कि दिनांक 04.11.2022 को थाना प्रभारी निरीक्षक कार्तिकेश्वर जांगड़े के दिशा निर्देश में सहायक उपनिरीक्षक होम प्रकाश सलामें के नेतृत्व में आरक्षक 1525 अर्जुन वर्मा, 222 मनीष रावटे कस्बा/देहात थाना क्षेत्र में भ्रमण पेट्रोलिंग पर रवाना हुए थे, दौरान पेट्रोलिंग भ्रमण के मुखबिर सूचना के आधार पर ग्राम पांगरी में रेड कार्यवाही कर आरोपी सेनदास बंजारे पिता स्वर्गीय बहुरसिंग बंजारे उम्र 45 साल निवासी आटरा थाना अंबागढ़ चौकी जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी को शराब परिवहन करते रंगे हाथ पकड़ा गया, आरोपी के कब्जे से एक क्रीम कलर की कपड़े की बैग में रखें 50 पौवा देसी प्लेन शराब, 10 पौवा ग्रांड कोलंबिया स्पेशल व्हिस्की अंग्रेजी शराब छत्तीसगढ़ निर्मित शराब कीमती 5200₹ तथा शराब परिवहन करने में प्रयुक्त स्कूटी क्रमांक CG 08 AJ 7648 कीमती लगभग 40,000₹ जुमला कीमती 45,200 को विधिवत जप्त कर आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया, आरोपी को आज दिनांक 05.11.2022 को न्यायिक रिमांड में माननीय न्यायालय पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना अंबागढ़ चौकी निरीक्षक कार्तिकेश्वर जांगड़े, सहायक उपनिरीक्षक होम प्रकाश सलामें, आरक्षक 1525 अर्जुन वर्मा एवं आरक्षक 222 मनीष रावटे का उल्लेखनीय भूमिका रहा|
“”थाना क्षेत्र में अवैध शराब एवं जुआ सट्टा पर लगातार कार्यवाही किया जा रहा है आगे भी अभियान जारी रहेगा””
कार्तिकेश्वर जांगड़े (निरीक्षक)
थाना प्रभारी थाना अंबागढ़ चौकी