कत्लखाने जाने से बचाया चौकी पुलिस ने बेजुबान पशुओ को मवेशी तस्करो पर बड़ी कार्रवाही

जिला ब्यूरो :- फिलिप चाको

08.11.2022

➡️ कत्लखाने ले जाते पकड़ाए 03 आरोपी
➡️ बेजुबान पशुओं को अम्बागढ़ चौकी पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से रिहा कर दिया नया जीवन
➡️ आरोपियों के कब्जे से 08 नग विभिन्न रंग, उम्र एवं हुलिये के कृषि कार्य योग्य बैल, भैंस, 08 नग प्लास्टिक रस्सी तथा 03 नग बांस के डंडे किया गया जप्त
➡️ बेजुबान पशुओं को बिना चारा पानी के रस्सी में बांधकर मारते पीटते क्रूरतापूर्वक पैदल ले जा रहे थे कत्लखाना
➡️ जप्त पशुओं की कीमत लगभग 44,000₹
➡️ आरोपीगणों के विरुद्ध छ0ग0 कृषिक पशु परिरक्षण अधिनियम एवं पशु क्रूरता निवारण अधिनियम धाराओं के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया जेल
➡️ अंबागढ़ चौकी पुलिस की गोरख धंधे पर एक और बड़ी कार्यवाही

        श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी श्री वाई0 अक्षय कुमार (भा0पु0से0), अति0 पुलिस अधीक्षक श्री पुपलेश कुमार, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अंबागढ चौकी श्री अर्जून कुर्रे के दिशा निर्देशन में जिले में अवैध पशु तस्करी गोरख धंधे पर नकेल कसने  अभियान चलाया जा रहा है, इसी तारतम्य में थाना प्रभारी थाना अंबागढ़ चौकी निरीक्षक कार्तिकेश्वर जांगड़े एवं थाना स्टाफ द्वारा विशेष मुहिम चलाकर मुखबिर सूचना के आधार पर कार्यवाही कर 03 आरोपीगणों को 08 नग विभिन्न रंग, उम्र एवं हुलिये के कृषि कार्य योग्य बैल, भैंस को कत्लखाने ले जाते रंगे हाथ पकड़ा गया, आरोपीगणों के विरुद्ध छ0ग0 कृषिक पशु परिरक्षण अधिनियम  एवं पशु क्रूरता निवारण अधिनियम धाराओं के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया|

मामले का संक्षिप्त विवरण- इस प्रकार है कि दिनांक 07.11.2022 को थाना प्रभारी निरीक्षक कार्तिकेश्वर जांगड़े को सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम देवरसुर में 03 व्यक्ति 08 नग विभिन्न रंग, उम्र एवं हुलिये के कृषि कार्य योग्य बैल, भैंस को बिना चारा पानी के रस्सी में बांधकर मारते पीटते क्रूरतापूर्वक पैदल कत्लखाने पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र की ओर ले जा रहे है, कि सूचना तस्दीक हेतु थाना प्रभारी निरीक्षक कार्तिकेश्वर जांगड़े द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर तस्दीक कर वैधानिक कार्यवाही करने प्रधान आरक्षक 497 मोहम्मद यासीन शेख़, आरक्षक 493 दुर्वेंद्र हिरवानी को निर्देशित करने पर ग्राम देवरसुर पहुंचकर तस्दीक किए मुखबिर सूचना सही पाया गया एवं ग्रामीणों के सहयोग से 03 व्यक्तियों से कुल 08 नग विभिन्न रंग, उम्र एवं हुलिये के कृषि कार्य योग्य बैल, भैंस, 08 नग प्लास्टिक रस्सी तथा 03 नग बांस के डंडे जुमला कीमती 44,000₹ को बरामद कर जप्त कर क्रमश: आरोपीगण 01. सरदार कड़ियाम पिता सूबेदार कड़ियाम उम्र 48 साल, 02. इन्द्रपाल महार पिता तुलसीराम महार उम्र 42 साल, 03.स्वरूप गोटा पिता कमलसाय गोटा उम्र 39 साल सभी निवासी ग्राम बोरी थाना बेड़गांव जिला गढ़चिरौली (महाराष्ट्र) के विरुद्ध छ0ग0 कृषिक पशु परिरक्षण अधिनियम एवं पशु क्रूरता निवारण अधिनियम धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपीगणों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश कर जेल भेजा गया|

उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना अंबागढ़ चौकी निरीक्षक कार्तिकेश्वर जांगड़े, प्रधान आरक्षक 497 मोहम्मद यासीन शेख़, आरक्षक 493 दुर्वेद्र हिरवानी का उल्लेखनीय भूमिका रहा|

“”थाना क्षेत्र में गौ तस्करी करने वालों पर लगातार कार्यवाही किया जा रहा है आगे भी अभियान जारी रहेगा किसी को भी बख्शा नहीं जायेगा””

कार्तिकेश्वर जांगड़े (निरीक्षक)
थाना प्रभारी थाना अंबागढ़ चौकी

philip chacko
Author: philip chacko

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
6
Default choosing

Did you like our plugin?

READ MORE

error: Content is protected !!