संवाददाता – सुरेश कुमार गुनी
जांजगीर-जिला कराटे संघ जांजगीर चाम्पा एवं राज्य यूनाइटेड शोतोकान कराटे एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान मे स्थानीय नेताजी चौक स्थित मंगल भवन जांजगीर में, राज्यस्तरीय ओपन कराटे चेम्पियनशिप , उक्त चेम्पियनशिप में महिला, पुरुष के विभिन्न वजन एवं आयु समूहों में कोरबा, रायपुर, बलौदाबाजार, रायगढ़, दुर्ग, बिलासपुर, महासमुंद, गरियाबंद, बालोद, सरगुजा संभाग, राजनांदगांव मेजबान जांजगीर चाम्पा सहित विभिन्न जिलों से चुनिंदा 300 कराटे खिलाड़ियों ने भाग लिया चेम्पियनशिप का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह 28 अगस्त को साम 6 बजे सनत राठौर गुरुजी,(प्रदेशाध्यक्ष राठौर क्षत्रिय समाज एवं अध्यक्ष कराटे संघ),हर्षवर्धन बबलू पूर्व राज्यमंत्री दर्जा.सन्तोष गुप्ता (पूर्व अध्यक्ष न. पं.राहोद),केदार सिंह राठौर (वरिष्ठ समाजसेवी),एड.गणेश गुजराल, सोहन डहरिया,बजरंग शर्मा,गोपेश्वर कहरा, राजेश राठौर, सहित अन्य जनप्रतिनिधियों के सानिध्य एवं आतिथ्य में सम्पन्न हुआ, कार्यक्रम में अतिथियों ने विभिन्न वर्गों में विजेता, उपविजेता खिलाड़ियों को मैडल एवं प्रमाण पत्र से पुरस्कृत किये,
अपने उद्बोधन से उनका उत्साहवर्धन भी किये, कार्यक्रम के मुख्यातिथि सनत राठौर ने सम्बोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में आत्मरक्षा के लिए कराते खेल का अभ्यास जितना जरूरी है, उतना ही जरूरी हमारी संस्कृति को संरक्षित करना भी है, योग का ही आधुनिक तरीका जिसमे शक्ति, गति और संतुलन का एक साथ प्रदर्शन करना कराते खेल के रूप में आदिकाल से हमारे महापुरुषों के द्वारा बनाई गई निः युद्ध कला का ही प्रति रूपांतरण हैं
,सन्तोष गुप्ता ने कहा कि खेलों के साथ साथ जीवन में शिक्षा और अनुशासन को विशेष ध्यान देना चाहिए, कार्यक्रम को केदार सिंह राठौर,हर्षवर्धन, गोपेश्वर कहरा ने भी सम्बोधित किया,सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन वरुण पाण्डेय ने किया, इस अवसर पर गेंदराम प्रधान, रूखमणी रानू, उपेंद्र प्रधान,सीमा पाण्डेय, प्रवक्ता देवांगन, मनीषा चौहान, पूजा गजेन्द्र, विजेंद्र यादव, डी आर साहू, दीपक साहू, साक्षी पाण्डेय, अशोक यादव, सी डी मानिकपुरी, राजेश सारथी, पूनम सिदार, मीरा रेड्डी, करन बरेठ, कुसुम साहू, तिजबाई यादव, राजकुमारी साहू, बसन्ती गजपाल, अजय सोनी,राजा अंचल, सीमा यादव, आस्था तिवारी, अश्विनी श्रीवास, वीरेंद्र डडसेना, जग्गू साहू, योगेश्वरी जगत सहित बड़ी संख्या में पालक एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे, समापन समारोह के अवसर पर खिलाड़ियों के द्वारा काता एवं फाईट का रोमांचक प्रदर्शन किया गया । आभार प्रदर्शन वरूण पाण्डेय ने किया
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS