मुकेश जैन
पीडब्ल्यूडी विभाग चारामा को शासन के द्वारा लगभग ₹20, करोडों की राशि स्वीकृत होने के बाद भी मार्ग बनते ही, मार्ग की हालत खस्ता हाल नजर आ रही है ,वरिष्ठ नागरिकों ने कहा है कि मार्ग को बनने के पहले मजबूती करण के नाम से लाखों रुपए की राशि का विभाग के ,,,,द्वारा बंदरबाट की गई , विभाग कुछ अधिकारी की मिली भगत से ठेकेदार को लाभ पहुंचाई,जा रही है । रतेसरा ,भानपुरी मार्ग तक पुल पुलिया निम्न स्तर से तैयार की गई ,शासन प्रशासन को लाखों रुपए की की चुना लगाई गई, पुल निर्माण कार्य में भारी अनियमितता बरती गई, मार्ग को देखकर अंदाजा लगा सकते हैं कि मार्ग अपनी दुर्दशा पर खुद आसु बहा रही है, शासन प्रशासन द्वाराअच्छे मार्ग के लिए राशि प्राप्त होने के बाद भी, कुंभकर्ण नीद में सोए हुए पी डब्लू।
डी, चारामा, कांकेर जिले के,रतेसरा से भानपुरी नरहरपुर मार्ग महा भ्रष्ट आचार की भेंट चढी अधिकारी अपने आप में मस्त ए सी रूम में बैठकर जनता की पैसा का मजा ले रहे हैं अधिकारी , ठेकेदार को फायदे पहुंचाने के लिए मार्ग की बलि चढा दी, मार्ग की हालत बनते ही खस्ताहाल है,,,, चारामा पीडब्ल्यूडी विभाग में कई वर्षों से स्वयं शंभू बंन कर विराजमान इंजीनियर अपनी चलाकि सें रिश्तेदारो व ठेकेदारों को ज्यादा लाभ पहुंचाने के लिए क्षेत्र की मार्ग की बलि चढा दी,, हमें तो क्या करना कमीशन से मतलब ऐसे भ्रष्ट कर्मचारी शासन को बदनाम करने में लगे हुए हैं,,,,,,
गंभीरता से इसकी जांच कराई जाए तो अपराधी जाएंगे जेल की सलाखें,,,,
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS