ब्यूरो चीफ:-मुकेश जैन
मौके पर पहुँची चारामा बालोद हाईवे पेट्रोलिंग पुलिस ने कुछ ही समय मे पुराना मार्ग खोलकर मार्ग बहाल कर दिया हैं, पर चट्टानो के गिरने से बड़ा हादसा हो सकता है। इस महीने में ये तीसरी बार हुआ हैं, जब घाट में भू स्खलन हुआ है। आपको बता दे मरकाटोला घाट में पहाड़ को काटकर रोड बनाई गई है, और भू स्खलन को देखते हुए पहाड़ो पर जाली भी लगाई गई है।पर अभी लगातार बारिश के होने से भू स्खलन ये 1 माह के अंदर तीसरी बार हुआ है,
जेसीबी मंगवा कर बड़े-बड़े पत्थर को हटाई जा रही है, पुराने मार्गा को यातायात को देखते हुए चालू की गई है, ताकि राहगीरों को परेशानी ना हो लगातार भूस्खलन होने से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है, शासन प्रशासन से अपील इसकी सुरक्षा अच्छे से कराई जाए ताकि दुर्घटना से बची जाए ,,
ये भी पढ़ें:
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS
Post Views: 38