मुकेश जैन
शुरूवात श्री कृष्ण भगवान की पूजा अर्चना से की गई। कर्मचारी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष-राजेश यादव की उपस्थित मे सर्व सम्मति से अधिकारी व कर्मचारी प्रकोष्ठ का गठन किया गया। संरक्षक श्री -विजय यादव ,श्री विजय यादव, अध्यक्ष श्री नीलेश यादव, उपाध्यक्ष-श्री राजू यादव ,सचिव श्री संदीप यादव,कोषाध्यक्ष श्री सोनूऊ राम यादव,सह सचिव श्री राधेश्याम यादव ।सभी पदाधिकारियो को गुलाल लगा कर स्वागत सम्मान व अभिनंदन एवं हार्दिक बधाई दी गई। कोरोना काल मे डयूटी किये कर्मचारियो व नवोदय विघालय मे चयनित छात्र छात्राओ का सम्मान नया साल मे की जावेगी। कोरोना काल मे ड्यूटी किये है अपने ब्लाक अध्यक्ष के पास आवेदन व आदेश कापी संलग्न कर जमा करे। होम गार्ड, पुलिस ,स्वास्थ्य कर्मचारियो को आदेश कापी लगाने की जरूरत नही है। जाति निवास प्रणाम बनाने दिक्कत,अंक सूची गुम या त्रुटिपूर्ण होने पर अपने क्षेत्र के पदाधिकारी को सूचना करे।प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना व प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना राशि निकालने व जानकारी का अभाव है तो सहयोग के लिए कर्मचारी प्रकोष्ठ है। प्राकृतिक आपदा मे पीड़ित परिवार को शासन की ओर से चार लाख रूपये सहयोग राशि मिलता है। जिलाध्यक्ष-राजेश यादव ने जानकारी व सभी कर्मचारियो से सहयोग व मार्गदर्शन करने का सलाह दी गई। नवोदय विघालय व सैनिक स्कूल के लिए फार्म भरने के लिए छात्र छात्राओ को प्रेरित करे।

Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS