ब्यूरो चीफ मुकेश जैन
कांकेर संसदीय क्षेत्र के यशस्वी सांसद श्री मोहन मंडावी ने नगर पंचायत चारमा के वैक्सीन सेंटर का आकस्मिक निरीक्षण एवं मुआयना किया, माननीय सांसद महोदय के वैक्सीन सेंटर आगमन पर भारतीय जनता पार्टी एवं भाजयुमो के समस्त कार्यकर्ता सहित वैक्सीन सेंटर के कर्मचारियों, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी एवं शासकीय कन्या उच्च.माध्य. विद्यालय के प्राचार्य एवं कर्मचारियों सहित नगर के नागरिकों ने कांकेर क्षेत्र के यशस्वी सांसद श्री मोहन मंडावी जी का पुष्पहार माला से स्वागत किया, इसके पश्चात सांसद महोदय ने वैक्सीन सेंटर के अधिकारी एवं कर्मचारियों से वैक्सीनेशन से संबंधित जानकारियां ली और उनकी समस्याओं के बारे में पूछा जिसमें अधिकारी एवं कर्मचारियों के द्वारा बिना किसी समस्या के सरलता पूर्वक वैक्सीनेशन कार्यक्रम अनवरत जारी है ऐसा बताया गया, इसके बाद माननीय सांसद महोदय वैक्सीनेशन रूम के अंदर जाकर वैक्सीन लगाने वाले नर्सिंग स्टाफ से मिले उनको उनके कार्य के लिए धन्यवाद देते हुए प्रधानमंत्री मोदी जी का संदेश दिया और वैक्सीन करवाने आए हुए नागरिकों से वैक्सीन लगाने की सुविधाओं से संबंधित जानकारी प्राप्त की और उन्हें किसी प्रकार की कठिनाई या समस्या तो नहीं आ रही इसकी जानकारी ली पूरी तरह संतुष्ट होने के बाद सांसद महोदय ने भाजपा एवं भाजयुमो के कार्यकर्ताओं से चर्चा की और उन्हें समय-समय पर वैक्सीन सेंटर में सहयोग करने का निर्देश दिया और वैक्सिनेशन हेतू उनके निर्देश को कार्यकर्ताओं ने सहर्ष लिया और उन्हें भरोसा दिलाया की राष्ट्र हित के कार्य में सदैव मोदी के सिपाही के रूप में सहयोग करते रहेंगे पत्रकारों से भी चर्चा हुई, इस प्रकार सांसद संक्षिप्त कार्यक्रम को पूर्ण करके रायपुर की ओर प्रस्थान किए, निरीक्षण कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला कोविड टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर आई. के. सोम, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर ओ.पी. शंखवार, कन्या शाला के प्राचार्य श्री शिवचरण नाग जी सहित वैक्सीनेशन सेंटर स्टाफ उपस्थित रहे, सांसद के स्वागत में भाजपा मंडल के कार्यकर्ता मंडल अध्यक्ष प्रकाश जोतवानी जी, परमेश्वर जैन जी, नगर पंचायत अध्यक्ष प्यारे लाल देवांगन महावीर सिंह ठाकुर ओम प्रकाश साहू जी, संतोष नाहार भाजयुमो अध्यक्ष अंकित जैन उत्तम साहू ,अजय जगवानी व्यापारी प्रकोष्ठ मीडिया प्रभारी, परमेश्वर यादव, जागेश्वर सोनवानी, डॉक्टर योगेंद्र साहू, लोकेश नागवंशी, राजू सोनी, जागेश्वर सिन्हा, गोपाल साहू, देवेंद्र सिन्हा, धर्मेंद्र कुंजाम, यमुना देवांगन एवं कार्यकर्ता, नागरिक एवम् स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे l
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS