संवाददाता हेमन्त उसेण्डी
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दिलीप बघेल सदस्य जिला पंचायत कांकेर एवं कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे ग्राम के गायता श्री कोला राम उसेंडी जी,विशेष अतिथि नायब तहसीलदार कमलेश सिदार,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री सरवन यादव जी,जनपद सदस्य श्रीमती रीना बघेल,उदनपुर सरपंच श्रीमती पुनारो बघेल,कौड़ोसाल्हेभाट सरपंच श्री बसंत ध्रुव,जीरामतराई सरपंच श्रीमती,हेमा हुपेंडी, लेंपस अध्यक्ष श्री फुलसिंह उसेंडी
,किसान संघ संघर्ष समिति अध्यक्ष श्री बिराराम पोटाई,श्री पुसाऊ राम पटेल,श्री श्यामनाथ उसेंडी,गोलू नायक,श्री श्रवण यादव,श्री रत्तीराम दुग्गा,श्री प्रेम उन्दरे,श्री अशोक दुग्गा,श्री किशोर कोवाची,श्री श्रवण नेताम,श्री मूनीर खान,श्री देवराज निषाद,श्री हीरा सलाम जी,लेम्पस मैनेजर एवं क्षेत्र के किसान उपस्थित रहे । कोयलीबेड़ा क्षेत्र के किसानों की बहुप्रतीक्षित मांगो में एक मांग पूरी होने पर किसानों में काफी हर्ष है।हालांकि दो और खरीदी केंद्र की मांग ढुट्टा और सिकसोड़ कि अब भी जारी है।उदनपुर नवीन खरीदी केंद्र के खुलने से कोयलीबेड़ा केंद्र में भार कम होगा व जीरामतराई,कौड़ोसालेभाट, उदनपुर और कामतेड़ा के 403 पंजीकृत किसान धान बिक्री कर पाएंगे।
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS