कोरोना दुनिया में: बीते दिन 3.67 लाख नए केस आए, 8,808 की मौत; पिछले डेढ़ महीने में रोजाना केस 55% तक कम हुए

दुनिया में कोरोना के मामले अब कुछ हद तक कम होने लगे हैं। मंगलवार को दुनिया में 3 लाख 67 हजार 158 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इस दौरान 8,808 लोगों की संक्रमण की वजह से मौत भी हुई। राहत की बात रही कि मंगलवार को 4 लाख 57 हजार 825 लोगों ने कोरोना को मात दी।

पिछले डेढ़ महीने की बात करें, तो दुनिया में रोजाना केसों में 55% तक की गिरावट हुई है। 1 मई को दुनिया में 8 लाख 14 हजार 402 लोगों में कोरोनावायरस की पुष्टि हुई थी। इस आंकड़े में बीते दिन 4.47 लाख की गिरावट देखी गई।

ब्राजील में सबसे ज्यादा मामले
पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा मामलें ब्राजील में सामने आए। यहां मंगलवार को 88,992 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई। इसके बाद भारत में 62,226, अर्जेंटीना में 27,260, कोलंबिया में 24,452 और रूस में 14,185 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

सबसे ज्यादा मौतें भी ब्राजील में
मंगलवार को सबसे ज्यादा मौतें भी ब्राजील में ही हुईं। बीते दिन यहां 2,760 लोगों को संक्रमण की वजह से जान गंवानी पड़ी। इसके बाद भारत में 1,470, कोलंबिया में 599, अर्जेंटीना में 586 और रूस में 379 लोगों की मौत हुई। इसके अलावा अमेरिका में भी 353 लोगों की संक्रमण की वजह से जान गई।

अपडेट्स

  • कोरोना के दोर में इजराइल दुनिया का पहला देश बन गया है, जहां अब इनडोर (बंद स्थानों) में भी मास्क लगाने की जरूरत नहीं होगी। स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार से इस पाबंदी से छूट दे दी। यहां बीते दिन कोरोना के सिर्फ 11 मामले सामने आए और एक भी मौत नहीं हुई।
  • रिपोर्ट के मुताबिक, 32.85 करोड़ की आबादी वाला अमेरिका 43.7%, 6.70 करोड़ की आबादी वाला ब्रिटेन 44%, 8.4 करोड़ की आबादी वाला जर्मनी 26.3% और 3.9 करोड़ की आबादी वाली पोलैंड अपनी 25.7% आबादी को लगा चुका है। जबकि करीब 140 करोड़ की आबादी वाला भारत अब तक 3.5% लोगों को ही वैक्सीन लगाया पाया है।

50 दिनों में दुनिया में कोरोना के मामले घटे: WHO
पिछले 50 दिनों में दुनिया में कोरोना के मामले तेजी से घटे हैं। डब्ल्यूएचओ ने कहा कि कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या में कमी आई है। यह जानकारी खास है, क्योंकि डेढ़ साल में पहली बार पूरी दुनिया में कोरोना संक्रमितों की संख्या कम हुई है। डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टैड्रॉस एडहेनॉम घेबरेयेसस ने यह जानकारी दी है।

अब तक 17.74 करोड़ केस
दुनिया में अब तक 17.74 करोड़ से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 38.38 लाख लोगों की मौत हो गई है, जबकि 16.18 करोड़ लोगों ने कोरोना को मात दी है। फिलहाल 1.17 करोड़ लोगों का इलाज चल रहा है। इनमें 1.16 करोड़ लोगों में कोरोना के हल्के लक्षण हैं और 83,687 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।

टॉप-10 देश, जहां अब तक सबसे ज्यादा लोग संक्रमित हुए

देशसंक्रमितमौतेंठीक हुए
अमेरिका34,352,185615,71728,578,701
भारत29,633,105379,60128,388,100
ब्राजील17,543,853491,16415,944,646
फ्रांस5,744,589110,5305,511,166
तुर्की5,342,02848,8795,211,022
रूस5,236,593127,1804,818,244
ब्रिटेन4,581,006127,9174,292,182
इटली4,247,032127,1014,014,045
अर्जेंटीना4,172,74286,6153,771,968
स्पेन3,802,05296,9653,539,442

(ये आंकड़े www.worldometers.info/coronavirus/ के मुताबिक हैं)

खबरें और भी हैं…
CG FIRST NEWS
Author: CG FIRST NEWS

CG FIRST NEWS

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
10
Default choosing

Did you like our plugin?

READ MORE

error: Content is protected !!