घनश्याम साहू की रिपोर्ट

कुरूद जहां अधिवक्ता रमेश पांडे द्वारा लोगों को कोरोना के वजह से जिसके मृत्यु हो चुकी है उसको आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा विगत दिनों शासन द्वारा निर्देश जारी किया गया कि कोरोना से मृत हुए लोगों के परिजनों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि दिलाई जाएगी। कुरुद तहसील आफिस में पांडेय लॉ चैम्बर्स में अधिवक्ता रमेश पांडेय अपने सहयोगियों के साथ मिलकर जरूरमंद लोगों को इस योजना से जुड़ी आवश्यक जानकारी मुहैया करवा रहे है।
उन्होंने चर्चा करते हुए बताया कि यह सरकार का सबसे बेहतरीन कदम है जो आवेदन प्रस्तुति से 30 दिवस के अंदर जिला कलेक्टर के द्वारा चेक के माध्यम से 50000 रुपया दिया जाना है।जिसके लिए प्रमाण पत्र के साथ आश्रित का आधार कार्ड, बैंक पास बुक की फ़ोटोकॉपी सेल्फ अटेस्टेड सहित जिला कलेक्टर के कार्यालय में प्रस्तुत करना है l
श्री पांडेय ने बताया कि उन्होंने आमजनो की सुविधा के लिए निशुल्क रूप में कुरुद तहसील स्थित पांडेय लॉ चेम्बर में इस योजना से जुड़े जरूरतमन्दों को के फार्म भरने की सुविधा प्रदान की है।प्रभावित परिवारों की सहायता के लिए हर संभव सहयोग कर मुआवजा दिलाने में सहयोग किया जाएगा l

Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS