खंडवा में शराब खरीदने के लिए वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट जरूरी नहीं! आबकारी अधिकारी बोले- जो पीते हैं वो झूठ नहीं बोलते

मध्य प्रदेश के खंडवा (Madhya Pradesh, khandwa) में गुरुवार को शराब खरीदने वालों के लिए वैक्सीनेशन जरूरी होने का आदेश जारी किया गया था (Vaccination required to buy Liquor). जिसके बाद अब जिला आबकारी अधिकारी ने साफ किया है कि टीकाकरण प्रमाण की आवश्यकता नहीं है, मौखिक आश्वासन ही काफी है.

दरअसल गुरुवार को खंडवा जिला आबकारी विभाग की तरफ से वैक्सीनेशन को बढ़ावा देने के लिए इस संबंध में आदेश जारी किया गया. आदेश में शराब विक्रेताओं को आदेश दिया गया है कि शराब खरीदने वालों को टीका लगा है या नहीं यह देखने के बाद ही उन्हे शराब दी जाए. जिले में 56 देशी शराब दुकान और 19 विदेशी शराब दुकान संचालित है. जिसके बाद अब आबकारी अधिकारी आर पी किरर (district excise officer RP Kirar) ने साफ किया कि शराब खरीदने के लिए टीकाकरण प्रमाण की आवश्यकता नहीं है. अधिकारी ने कहा कि पूरी तरह से टीका लगवाने का सिर्फ मौखिक आश्वासन ही काफी है. जो पीते हैं झूठ नहीं बोलते.

हनुवंतिया में एंट्री के लिए वैक्सीन की दोनों डोज का सर्टिफिकेट दिखाना है अनिवार्य

प्रदेश में नर्मदा बैकवॉटर में पर्यटन विभाग द्वारा विकसित हनुवंतिया टापू पर 6वां जल महोत्सव शुरु होने जा रहा है. 20 नवंबर को सीएम शिवराज सिंह चौहान जल महोत्सव का औपचारिक शुभारंभ करेंगे. और यहां रात्रि विश्राम भी करेंगे. प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. वहीं बता दें कि यहां पर्यटकों को एंट्री के लिए वैक्सीन के दोनों डोज का सर्टिफिकेट दिखाना अनिवार्य रहेगा. बुधवार को पुनासा एसडीएम चंदर सिंह सोलंकी समेत जिला पंचायत और पीडब्ल्यूडी के अफसर हनुवंतियां आए थे. यहां पर उन्होंने हेलीपैड और अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया. एसडीएम सोलंकी ने बताया मुख्यमंत्री चौहान का दौरा लगभग तय हो चुका है. वह रात्रि विश्राम भी करेंगे, इसको लेकर तैयारियां शुरू हो गई है.

CG FIRST NEWS
Author: CG FIRST NEWS

CG FIRST NEWS

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
9
Default choosing

Did you like our plugin?

error: Content is protected !!