
ग्राम जेपरा मे आज भाई – बहन के प्यार और स्नेह का पर्व रक्षाबंधन का त्योहार है और इस पर्व के अवसर मे बहनें अपने भाई की मंगल कामना करती हैं और भाई अपने बहनों की रक्षा का संकल्प लेते हैं !! अज इस पुनीत अवसर पर ग्राम जेपरा मे नन्ही बहनों ने घर- द्वार , गली – मोहल्लों में रोपित पौधों को भाइयों के समक्ष राखी बांध कर इन पौधों की सुरक्षा का वचन भाइयों से लिए हैं , वाक़ई बहुत सुंदर सोच ! सुरहीपाठ ग्रामोत्थान समित ने सभी बहनों को ढेर सारा प्यार, आशीर्वाद और शुभकामनाएँ दिए गए



Author: Devesh Nirmalkar
Post Views: 59