रिपोर्ट :-खिलेश साहू
जी हां हम आपको बता दें कि कुरूद ब्लाक के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत धूमा में रहने वाले दो ही परिवार के लोगों के आवागमन की रास्ता को कुछ ग्रामीण और सामाजिक व्यक्तियों के द्वारा आवागमन रास्ता को बंद कर रहे गौठान किनारे लगभग 20 वर्षों से मकान बनाकर रह रहे लोगों को आज चिंता बढ़ गई है धूमा में अतिरिक्त गौठान निमार्ण हो चुका है और यह एक और सड़क किनारे गौठान लगा हु है उसके किनारे से सभी ग्रामीणों निस्तारित तालाब के लिए आना-जाना करते हैं तो वहां के रहवासी सभी के लिए 10फीड का रास्ता मांग रहे है वही रास्ता से सब लोग निस्तारी तालाब आ सके लेकिन यह आपसी दुश्मनी कर पताडित किया जा रहा है जिसे लेकर वहां के रहने वाले बड़ी चिंतित है और उनकी परेशानी दिनों दिन बढ़ती जा रही है वहीं सरपंच बहुर साहू का कहना है कि मैं उस रास्ता के लिए प्रस्ताव दे चुका हूं लेकिन यहां की ग्रामीण और कुछ सामाजिक प्रमुख मेरी बात को मान नहीं रहे हैं वह अपनी मनमानी कर रहे हैं जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा है ग्राम धुमा के प्रमुख व्यक्तियों द्वारा स्वयं समाजिक पैसा को लगाकर आतिरिक्त गौठान का सुरक्षित कर रहे है बहुत ही अच्छी बात है अपने गठन पर स्वयं सुरक्षित कर रहे हैं लेकिन इसमें वह दो परिवार के लोगों को वहां से रास्ता नहीं दिया जा रहा है उनके आने जाने के लिए रास्ता नहीं दिया जा रहा है नोटिस देने के बाद भी शासन प्रशासन के नियमों को ताक में रखकर जेसीबी से खुदाई किया जा रहा है
ये भी पढ़ें-
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS