चारामा वन परिक्षेत्र के ग्राम भैंसाकट्टा में तेंदुए ने एक ग्रमीण महिला को अपना शिकार बनाया है वहीं इस क्षेत्र में यह दूसरी घटना है जिसको लेकर वन विभाग के प्रति लोगों में रोष भी देखा जा रहा है,,,,,
आपको बता दे कि इससे पहले ही इस क्षेत्र के ग्राम पलेवा में घर मे सो रहे बुजुर्ग को तेंदुए ने अपना शिकार बनाया था और घर से दूर ले जाकर छोड़ दिया था जिसके बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल था,,,
घटना के कुछ दिन बाद ही आज मंगलवार को भैंसाकट्टा जोकि पलेवा से महज 3 किमी की दूरी पर स्थित है वहाँ एक 35 वर्षीय महिला उर्मिला जैन को तेंदुए ने अपना शिकार बनाया है,,,,,
वन विभाग के अनुसार महिला रात्रि में लघुशंका के लिए उठी होगी इसी दौरान महिला और तेंदुए का आमना सामना हुआ होगा जिसके बाद तेंदुए ने महिला पर हमला कर दिया होगा,,, एक के बाद एक इस क्षेत्र में हुए घटना को लेकर ग्रामीणों में वन विभाग के प्रति रोष व्याप्त है कि एक घटना के बाद वन विभाग द्वारा तेंदुए को वहाँ से खदेड़ने कोई ठोस पहल करना चाहिए था किंतु ऐसा नहीं हुआ जिसके चलते यह दूसरी घटना घटित हुई है। इस सबन्ध में वन परिक्षेत्र अधिकारी एस आर सिंग ने बताया कि आस पास के जंगल व पहाड़ों में तेंदुए के होने की बात ग्रामीणों द्वारा बताई जा रही है जिसको लेकर वन विभाग गम्भीर है,,, ग्रामीणों को लगातार मुनियादी कर सतर्क रहने कहा जा रहा है,,
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS