ग्राम रतेसरा में शहीद स्मारक में कारगिल विजय दिवस मनाया गया

Chhattisgarh Bureau Chief – Mukesh Jain

चारामा-ग्राम रतेसरा में शहीद परिवार, सेवानिवृत्त नागरिक, पुलिस थाना चारामा,शिक्षक, स्कूली बच्चों ने कारगिल विजय दिवस पर ग्राम के शहीद रोहित शोरी के स्मारक पर राष्ट्रगान कर सलामी देकर कारगिल विजय दिवस मनाया गया।पुलिस थाना प्रभारी नितीन कुमार तिवारी ने उदबोधन में बताया कि कारगिल विजय दिवस स्वतंत्र भारत के सभी देशवासियों के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण दिवस है। भारत में प्रत्येक वर्ष 26 जुलाई को यह दिवस मनाया जाता है। इस दिन भारत और पाकिस्तान की सेनाओं के बीच वर्ष 1999 में कारगिल युद्ध हुआ था जो लगभग 60 दिनों तक चला और 26 जुलाई के दिन उसका अंत हुआ और इसमें भारत विजय हुआ । माध्यमिक विद्यालय रतेसरा के शिक्षक धर्मेन्द्र कुमार ने जानकारी दिया कि कारगिल युद्ध के60 दिन विशेष कारगिल विजय दिवस युद्ध में शहीद हुए भारतीय जवानों के सम्मान यह दिवस मनाया जाता है।देश के लिए कुर्बानी देने वाले वीर सपूतों के शौर्य को याद किया गया कारगिल विजय दिवस मां भारती की आन-बान और शान का प्रतीक है. इस अवसर पर मातृभूमि की रक्षा में पराक्रम की पराकाष्ठा करने वाले देश के सभी साहसी सपूतों को मेरा शत-शत नमन किया गया भारत माता की रक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले सभी वीर सैनिकों को नमन करते है। सभी देशवासी, उनके और उनके परिवारजनों के प्रति सदैव ऋणी रहेंगे।कारगिल विजय दिवस पर ग्रामीण भगवान सिंह कांगे, मोहन कांगे,छबिलाल कांगे, श्रीमती शीला सलाम,सुनीता कांगे ,हुमेन्द्र कुंजाम,पिकेन्द्र गोटी,माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक उमेश साहू एवं सभी बच्चे शामिल रहे ।

CG FIRST NEWS
Author: CG FIRST NEWS

CG FIRST NEWS

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
9
Default choosing

Did you like our plugin?

error: Content is protected !!